रांची: सरला बिरला विश्वविद्यालय, रांची के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा आज एक दिवसीय फोटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आई-नेक्स्ट समाचार पत्र, रांची के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट श्री पिंटू दुबे ने विद्यार्थियों को फोटोग्राफी के तकनीकी एवं कलात्मक पहलुओं पर ज्ञानवर्धक जानकारी दी।
कार्यशाला में विभाग के स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सत्र के दौरान फोटोग्राफी की तकनीकी बारीकियों, एंगल, लाइटिंग और विजुअल स्टोरीटेलिंग पर विस्तार से चर्चा की गई। विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए श्री दुबे ने पत्रकारिता में फोटो की भूमिका और फील्ड अनुभव साझा किए।

कार्यशाला के अंतर्गत कैम्पस में एक प्रायोगिक सत्र का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त किया। विभाग द्वारा समय-समय पर ऐसे सत्र आयोजित किए जाते हैं ताकि विद्यार्थियों को पत्रकारिता से जुड़े विषयों की व्यवहारिक समझ विकसित हो सके। अब तक पत्रकारिता जगत की कई प्रमुख हस्तियाँ यहाँ के विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर चुकी हैं।

इस अवसर पर विभाग के डीन श्री अजय कुमार, विभागाध्यक्ष श्री सुधीर कुमार, डॉ. नंदिनी सिन्हा एवं श्री अजय कुकरेती उपस्थित रहे। शिक्षकगणों ने विद्यार्थियों को रचनात्मकता और व्यावहारिक ज्ञान अर्जन हेतु इस प्रकार की कार्यशालाओं में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
सरला बिरला विश्वविद्यालय के माननीय प्रतिकुलाधिपति श्री बिजय कुमार दलान, माननीय महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक, माननीय कुलपति प्रो. सी. जगनाथन एवं माननीय राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने कार्यशाला के सफल आयोजन पर हर्ष व्यक्त किया और विभाग को बधाई दी।













