---Advertisement---

PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप को इलाज के लिए लाया गया रिम्स

On: March 25, 2025 4:52 PM
---Advertisement---

रांची: पलामू सेंट्रल जेल में बंदी पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप को रिम्स में शिफ्ट किया गया। मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच दिनेश गोप को पलामू से रांची लाया गया। दिनेश गोप के हाथ में समस्या है जिसका रिम्स में इलाज किया जाएगा। नक्सल अभियान चलाने के दौरान ही दिनेश गोप को चोट लगी थी।

नक्सली संगठन चलाने के दौरान ही दिनेश गोप के हाथ में गोली लगी थी। जिस हाथ में गोली लगी थी उसमें अब समस्या हो रही थी। रिम्स में भर्ती होकर उसके हाथ का इलाज कराया जाएगा। मई 2023 में दिनेश को झारखंड पुलिस और एनआईए ने नेपाल से गिरफ्तार किया था। दिनेश गोप पर झारखंड सरकार ने 25 लाख रुपये का इनाम में रखा था। पलामू सेंट्रल जेल में कुछ दिनों पहले छापेमारी हुई थी उसमें जेल के अंदर दिनेश गोप को वीआईपी ट्रीटमेंट देने का मामला सामने आया था।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now