---Advertisement---

PLFI का झारखंड बंद, पुलिस पर मार्टिन केरकेट्टा के फर्जी एनकाउंटर का लगाया आरोप

On: August 11, 2025 1:56 PM
---Advertisement---

रांची: उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिब्रेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) ने 15 लाख के इनामी मार्टिन केरकेट्टा के मुठभेड़ को फर्जी करार देते हुए 11 अगस्त को झारखंड बंद का ऐलान किया है। केंद्रीय कमिटी सदस्य अमृत होरो द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में आरोप लगाया गया कि 6 अगस्त को गुमला पुलिस ने मार्टिन केरकेट्टा को फर्जी मुठभेड़ में मार गिराया। संगठन ने इसे पुलिस और सरकार की “कायरता” बताया और चेतावनी दी कि इस बलिदान का बदला जल्द लिया जाएगा। पीएलएफआई ने दावा किया कि मार्टिन एक आदिवासी थे और इसी कारण उन्हें पकड़कर एनकाउंटर किया गया। हालांकि, इस धमकी को आम जनजीवन पर कोई असर नहीं दिख रहा है‌।

वहीं पीएलएफआई द्वारा झारखंड बंद को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने मार्टिन केरकेट्टा के प्रभाव वाले क्षेत्र में विशेष चौकसी बरतने का निर्देश जारी किया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now