PM Modi in Ghana: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को घाना के सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति जॉन महामा ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया। पीएम मोदी ने बुधवार को इस सम्मान के लिए घाना के राष्ट्रपति को धन्यवाद दिया और इसे अत्यंत गर्व का विषय बताया। प्रधानमंत्री ने 140 करोड़ भारतीयों की ओर से पुरस्कार स्वीकार करते हुए इस सम्मान को भारत के युवाओं की आकांक्षाओं, इसकी सांस्कृतिक परंपराओं और विविधता तथा घाना और भारत के बीच ऐतिहासिक संबंधों को समर्पित किया। मोदी ने इस विशेष सम्मान के लिए घाना के लोगों और सरकार को धन्यवाद दिया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह पुरस्कार दोनों देशों के बीच मित्रता को और गहरा करता है तथा द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने की उन पर नई जिम्मेदारी डालता है। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि घाना की उनकी ऐतिहासिक राजकीय यात्रा दोनों देशों के संबंधों को नई गति प्रदान करेगी। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित होने पर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।
मोदी और राष्ट्रपति महामा के बीच एक संयुक्त बयान में चार प्रमुख समझौतों पर दस्तखत किए गए, साथ ही कई अहम घोषणाएं भी की गईं:
संस्कृति आदान‑प्रदान MoU
कला, संगीत, नृत्य, साहित्य और विरासत पर केंद्रित कार्यक्रमों के माध्यम से दो देशों के आपसी समझ और साझेदारी को प्रोत्साहित।
BIS–GSA मानकीकरण MoU
भारतीय मानक ब्यूरो और घाना स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी के बीच प्रमाणन और गुणवत्ता नियंत्रण में सहयोग हेतु।
ITAM–ITRA पारंपरिक चिकित्सा MoU
घाना के ITAM (Institute of Traditional & Alternative Medicine) और भारत के ITRA (Institute of Teaching & Research in Ayurveda) के बीच शिक्षा, प्रशिक्षण और अनुसंधान में साझेदारी को बढ़ावा।
संयुक्त आयोग MoU
द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा और उच्च‑स्तरीय संवाद को नियमित और संस्थागत रूप देने के लिए एक स्थायी मंच की स्थापना।
घाना के राष्ट्रपति को भारत आने का आमंत्रण देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मैं कल भारतीय समुदाय के साथ अपनी बैठक को लेकर बहुत उत्साहित हूं। राष्ट्रपति महोदय, आप भारत के घनिष्ठ मित्र हैं। आप भारत को बहुत अच्छी तरह जानते हैं। मैं आपको भारत आने का निमंत्रण देता हूं। मुझे विश्वास है कि आप हमें भारत में आपका स्वागत करने का अवसर देंगे। एक बार फिर, मैं घाना सरकार और घाना के सभी लोगों को उनके शानदार स्वागत के लिए धन्यवाद देता हूं।