ख़बर को शेयर करें।

रांची: 10 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रातू रोड में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो करेंगे। इस रोड शो के कार्यक्रम की तैयारियां चल रही हैं। यह रोड शो लगभग 3 किलोमीटर लंबा होगा जो करीब डेढ़ घंटे तक चलेगा। रोड शो ओटीसी ग्राउंड से शुरू होकर पिस्का मोड़, मेट्रो गली, दुर्गा मंदिर होते हुए रातू रोड चौक पर खत्म होगा। प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर राजधानी रांची में रांची के रातू रोड के न्यू मार्केट से ओटीसी ग्राउंड जाने वाली सड़क की तस्वीर पूरी तरह से बदल गई है।

पीएम मोदी के इस रोड शो को लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय और रांची पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। रोड शो में पीएम की सुरक्षा के लिए 11 एसपी, 30 डीएसपी और लगभग 4000 अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। पीएम के स्वागत के लिए आसपास के क्षेत्रों से लगभग 20,000 बाइक सवार रोड शो में शामिल होंगे। इसके अलावा 501 ब्राह्मण शंख-घड़ियाल बजाकर प्रधानमंत्री के विजय संकल्प को आशीर्वाद देंगे। स्थानीय कलाकार भी पारंपरिक छऊ नृत्य के माध्यम से पीएम मोदी का स्वागत करेंगे।

बताया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी रविवार को दिन के 12 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वो एयरपोर्ट से ही बोकारो के लिए रवाना हो जाएंगे। चंदनकियारी में पीएम मोदी सभा को संबोधित करने के बाद गुमला के लिए रवाना होंगे। गुमला से पीएम मोदी वापसी वापस बिरसा मुंडा एयरपोर्ट लौट आएंगे। उसके बाद रांची में रोड शो करेंगे। पिस्का मोड़ स्थित ओटीसी मैदान से प्रधानमंत्री का रोड शो शाम 4.55 बजे शुरू होगा। लगभग डेढ़ घंटे रांची में रुकने के बाद शाम 6.35 बजे प्रधानमंत्री विशेष विमान से दिल्ली वापस लौट जाएंगे।