देवघर: पीएम मोदी के विमान में तकनीकी खराबी आई है, जिसके बाद एयरक्राफ्ट की देवघर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी, जिससे उनकी दिल्ली वापसी में कुछ देरी हो सकती है। जानकारी के मुताबिक विमान की नियमित उड़ान के दौरान एक तकनीकी गड़बड़ी का पता चला, जिसके चलते विमान को तुरंत देवघर हवाई अड्डे पर उतारा गया। विशेषज्ञ टीम द्वारा विमान की जांच की जा रही है, ताकि समस्या को जल्द से जल्द ठीक किया जा सके।