---Advertisement---

रांची: आदिवासी किशोरी को अगवा कर गैंगरेप, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

On: June 1, 2025 12:54 PM
---Advertisement---

रांची: नगड़ी थाना क्षेत्र के ललगुटवा स्थित ओवरब्रिज के पास से 30 मई को एक आदिवासी किशोरी को अगवा कर दो ऑटो सवार लोगों ने दुष्कर्म किया। ऑटो सवार दोनों आरोपियों ने किशोरी के साथ रात भर बेड़ो-इटकी के जंगलों में दुष्कर्म किया और शनिवार को उसे मुरगु में एक झोपड़ीनुमा मंत्री नामक होटल में उतार कर फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलने पर रातु थाने की पुलिस वहां पहुंची और पीड़िता को अपने साथ थाने लेकर आई। पीड़िता ने थाने को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है। उसने बताया कि वह गुमला की रहने वाली है। वह दिल्ली जाने के लिए 30 मई को गुमला से लालगुटवा के पास पहुंची थी, वो दिल्ली नहीं जाना चाहती थी। इसलिए उसने अपनी दूसरी सहेली को दिल्ली भेज दिया और खुद हटिया स्टेशन में रुक गई थी। इसके बाद वह घर लौटने वाली थी। इसी दौरान वह गुमला जाने के लिए दोपहर में भाड़े में ऑटो कर लाल गुटवा ब्रिज के पास पहुंची। इस दौरान ऑटो में चालक समेत दो युवक और मौजूद थे। अकेली नाबालिग को देखकर दोनों ने उसका अपहरण किया। रात भर नगड़ी और इटकी के जंगल में अपनी हवस का शिकार बनाया।

पीड़िता के बयान के आधार पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। थाना प्रभारी राम नारायण सिंह ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। साथ ही टेक्निकल सेल की मदद से उनकी तलाश की जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now