---Advertisement---

नक्सल विरोधी अभियान में पुलिस को बड़ी कामयाबी, लोहरदगा से PLFI नक्सली संदीप भगत गिरफ्तार

On: June 12, 2025 10:34 AM
---Advertisement---

लोहरदगा: पुलिस ने गुरुवार 12 जून को पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के हार्डकोर उग्रवादी संदीप भगत को लोहरदगा मार्केट से गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को एसडीपीओ किस्को वेदान्त शंकर के साथ जी कंपनी सशस्त्र सीमा बल किस्को के कंपनी कमांडर इन्स्पेक्टर मनीष कुमार चौबे व किस्को थाना प्रभारी उप.नि. सुमन मिंज के नेतृत्व में लोहरदगा मार्केट व उसके आसपास के क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाया था। इसके बाद नक्सली संदीप भगत को गिरफ्तार कर लिया गया।

पीएलएफआई से जुड़ा नक्सली संदीप किस्को थाना क्षेत्र के सेमरडीह का रहने वाला है। गिरफ्तार नक्सली के ऊपर अपहरण, लूटपाट, धमकी देने, हथियार रखने सहित कई मामलों में मामला दर्ज है। जो कि 17 सीएलए एक्ट का आरोपी है जो पिछले कई वर्षों से फरार चल रहा था।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now