लोहरदगा: पुलिस ने गुरुवार 12 जून को पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के हार्डकोर उग्रवादी संदीप भगत को लोहरदगा मार्केट से गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को एसडीपीओ किस्को वेदान्त शंकर के साथ जी कंपनी सशस्त्र सीमा बल किस्को के कंपनी कमांडर इन्स्पेक्टर मनीष कुमार चौबे व किस्को थाना प्रभारी उप.नि. सुमन मिंज के नेतृत्व में लोहरदगा मार्केट व उसके आसपास के क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाया था। इसके बाद नक्सली संदीप भगत को गिरफ्तार कर लिया गया।
पीएलएफआई से जुड़ा नक्सली संदीप किस्को थाना क्षेत्र के सेमरडीह का रहने वाला है। गिरफ्तार नक्सली के ऊपर अपहरण, लूटपाट, धमकी देने, हथियार रखने सहित कई मामलों में मामला दर्ज है। जो कि 17 सीएलए एक्ट का आरोपी है जो पिछले कई वर्षों से फरार चल रहा था।