---Advertisement---

लोहरदगा: PLFI के दो उग्रवादियों को लेवी की राशि के साथ पुलिस ने दबोचा

On: July 26, 2025 4:35 PM
---Advertisement---

लोहरदगा: शनिवार को कुड़ू थाना क्षेत्र के मदरसा चौक से एड़ादोन तक 17 किलोमीटर तक बनाई जा रही सड़क निर्माण कार्य में संवेदक मनीष कुमार से लगातार लेवी मांगने वाले पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के दो उग्रवादियों को लेवी की राशि के साथ किस्को एसडीपीओ वेदांत शंकर के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाकर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार उग्रवादियों की पहचान रूपेश मुंडा और भरत कुमार साहू के रूप में हुई है।

पकड़े गये उग्रवादियों के पास से नगद 15,000 हजार रुपए, एक बाइक और दो मोबाइल फोन जब्त किये गये हैं। कुड़ू थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में किस्को अंचल के एसडीपीओ वेदांत शंकर ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य के संवेदक से पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के नाम पर लेवी की मांग की जा रही थी। पुलिस के शिकंजे में आया एक आरोपी रूपेश मुंडा का पुराना आपराधिक इतिहास है। रूपेश मुंडा के खिलाफ रांची जिले के मैक्लुस्कीगंज थाने में हत्या, अपहरण, आर्म्स एक्ट और लेवी के लिए धमकाने और आगजनी करने के मामले दर्ज हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now