लोहरदगा: शनिवार को कुड़ू थाना क्षेत्र के मदरसा चौक से एड़ादोन तक 17 किलोमीटर तक बनाई जा रही सड़क निर्माण कार्य में संवेदक मनीष कुमार से लगातार लेवी मांगने वाले पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के दो उग्रवादियों को लेवी की राशि के साथ किस्को एसडीपीओ वेदांत शंकर के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाकर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार उग्रवादियों की पहचान रूपेश मुंडा और भरत कुमार साहू के रूप में हुई है।
पकड़े गये उग्रवादियों के पास से नगद 15,000 हजार रुपए, एक बाइक और दो मोबाइल फोन जब्त किये गये हैं। कुड़ू थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में किस्को अंचल के एसडीपीओ वेदांत शंकर ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य के संवेदक से पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के नाम पर लेवी की मांग की जा रही थी। पुलिस के शिकंजे में आया एक आरोपी रूपेश मुंडा का पुराना आपराधिक इतिहास है। रूपेश मुंडा के खिलाफ रांची जिले के मैक्लुस्कीगंज थाने में हत्या, अपहरण, आर्म्स एक्ट और लेवी के लिए धमकाने और आगजनी करने के मामले दर्ज हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।