पुरी: 12वीं शताब्दी के विश्वप्रसिद्ध श्री जगन्नाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। कुछ ही दिन पहले मंदिर की दीवारों पर धमकी भरे संदेश मिलने से दहशत का माहौल बना था, और अब शनिवार को झारखंड का एक युवक मंदिर की दीवार पर चढ़ने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया।
आरोपी की पहचान और घटना
पुलिस के अनुसार, पकड़े गए युवक की पहचान रांची निवासी पंचम महोत के रूप में हुई है। मंदिर परिसर में दर्शन के बहाने प्रवेश करने के बाद वह अचानक बेहरन द्वार की तरफ बढ़ा और लगभग पांच फीट ऊंचाई तक चढ़ गया। उसी दौरान जगन्नाथ मंदिर पुलिस (JTP) और सेवादारों ने सतर्कता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया और आगे चढ़ने से रोक दिया।
पुलिस जांच और मानसिक स्वास्थ्य पर सवाल
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सुशील मिश्रा ने बताया कि आरोपी को तुरंत सिंहद्वार थाने ले जाया गया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में उसकी मानसिक स्थिति ठीक न होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस उसके आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों की भी जांच कर रही है।
धमकी भरे संदेशों से बढ़ी चिंता
गौरतलब है कि हाल ही में पुरी श्रीमंदिर के हेरिटेज कॉरिडोर (परिक्रमा प्रकल्प) मार्ग स्थित एक मंदिर की दीवार पर धमकी भरे संदेश लिखे पाए गए थे, जिसमें मंदिर पर संभावित हमले की बात कही गई थी। इस घटना ने पहले ही सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी थी। अब मंदिर पर चढ़ने की कोशिश ने सुरक्षा को लेकर और गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
त्योहारों के दौरान बढ़ती सुरक्षा चुनौतियां
पुरी श्रीमंदिर देश और दुनिया भर से लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। त्योहारों और विशेष अवसरों पर मंदिर में भारी भीड़ उमड़ती है। पुलिस का कहना है कि भीड़ का फायदा उठाकर कई बार मानसिक रूप से अस्थिर लोग मंदिर पर चढ़ने की कोशिश करते हैं। ऐसे में हर स्तर पर चौकसी बढ़ाने की आवश्यकता है।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
घटना के बाद मंदिर परिसर और उसके बाहर सुरक्षा और सख्त कर दी गई है। त्योहारों के दौरान भीड़ नियंत्रण और संभावित सुरक्षा खतरों से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुरी पुलिस का कहना है कि आरोपी के इरादों की गहन जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना न सिर्फ श्री जगन्नाथ मंदिर बल्कि देश की धरोहरों की सुरक्षा को लेकर भी चेतावनी है कि असामाजिक तत्वों और मानसिक रूप से अस्थिर व्यक्तियों से निपटने के लिए सुरक्षा प्रणाली को और मजबूत करने की जरूरत है।