---Advertisement---

गारू: फरार अभियुक्त के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

On: September 23, 2025 8:17 PM
---Advertisement---

लातेहार: गारू थाना कांड संख्या 02/21 दिनांक 16 जनवरी 2021 के गंभीर मामले में दर्ज प्राथमिकी अभियुक्त रविन्द्र गंझु, पिता रामनाथ गंझु, ग्राम हेसला बांझीटोला, थाना चंदवा (बेतर ओपी) के विरुद्ध माननीय न्यायालय से निर्गत इश्तेहार की तामिला पुलिस ने मंगलवार को की।

गंभीर धाराओं में नामजद इस अभियुक्त पर भा.द.वि. की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 302 (हत्या), 286 (विस्फोटक पदार्थ का लापरवाही से उपयोग), 120(B) (षड्यंत्र) के साथ-साथ 3/4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं 17 CLA एक्ट के तहत मामला दर्ज है। यह मामला वर्ष 2021 से लंबित है और अभियुक्त लगातार फरार चल रहा है।

न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने गांव में ढोल-नगाड़े के साथ सार्वजनिक रूप से इश्तेहार चिपकाकर इसकी तामिला की। इस दौरान ग्रामीणों को सूचित किया गया कि यदि अभियुक्त निर्धारित समय सीमा के भीतर न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण नहीं करता है, तो उसके विरुद्ध कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।

इश्तेहार की तामिला के बाद पुलिस ने स्पष्ट किया कि फरार अभियुक्त को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और उसके विरुद्ध आगे कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व गारू थाना के अनुसंधानकर्ता पु.अ.नि. इंद्रदेव राम ने किया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now