ख़बर को शेयर करें।

अंचल अधिकारी बोले– हर सप्ताह लगेगा थाना दिवस, ग्रामीणों की समस्याओं का होगा त्वरित निपटारा

झारखंड वार्ता

धुरकी (गढ़वा)। धुरकी थाना परिसर में बुधवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया। इस शिविर में अंचल अधिकारी जुल्फिकार अंसारी और थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कुल 08 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 03 मामलों का दोनों पक्षों की आपसी सहमति से त्वरित निष्पादन किया गया। इससे संबंधित आवेदकों को तत्काल राहत मिली।

भूमि विवाद और मापी मामले रहे प्रमुख

थाना दिवस के दौरान प्राप्त अधिकतर आवेदन भूमि विवाद, मापी से जुड़ी शिकायतें और जमीन के बंटवारे की समस्याओं से संबंधित थे। अंचल अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में राजस्व से जुड़े मामलों की संख्या अधिक है, इसलिए अब प्रत्येक सप्ताह थाना दिवस का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का समय पर समाधान हो सके, इसके लिए थाना परिसर में लगातार शिविर आयोजित किया जाएगा।

स्थानीय स्तर पर समाधान से कोर्ट-कचहरी के झंझट से मुक्ति

थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि भूमि विवाद अक्सर कानून-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न कर देते हैं। यदि इनका समाधान स्थानीय स्तर पर हो जाए तो न्याय भी मिलेगा और विवाद भी नहीं बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों का शांतिपूर्ण निपटारा जरूरी है ताकि गांव की शांति और सामाजिक सौहार्द बना रहे। उपेंद्र कुमार ने कहा कि भूमि विवादों को लेकर रोज मारपीट और झगड़ों की खबरें आती हैं। थाना दिवस का मकसद है इन विवादों का हल पंचायत स्तर पर निकालना।

बारिश के बावजूद ग्रामीणों ने जताई भागीदारी

गौरतलब है कि लंबे अंतराल के बाद धुरकी थाना में थाना दिवस का आयोजन किया गया, बावजूद इसके बारिश में भी बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी समस्याएं लेकर शिविर में पहुंचे।

जन-जागरूकता पर भी दिया गया जोर

शिविर में आए लोगों को सड़क सुरक्षा, साइबर अपराध से बचाव और नशा के दुष्प्रभावों को लेकर भी जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित

मौके पर अंचल सीआई विकास कुमार, राजस्व कर्मचारी शशिकांत विश्वकर्मा, मोजीब खान, सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार, सुभाष कुमार समेत अन्य पदाधिकारी व ग्रामीण मौजूद थे।