---Advertisement---

रांची: मोबाइल दुकान का शटर काटकर 30 लाख रुपये की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

On: May 12, 2024 6:06 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

राँची : जगन्नाथपुर थाना अंतर्गत पुराना विधानसभा के समीप सेक्टर 2 मार्केट स्थित खुशी टेलीकॉम दुकान में बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। चोरों ने गैस कटर का इस्तेमाल कर ग्रिल और शटर काटे और 25 लाख के मोबाइल फोन और 5 लाख रुपये नकद ले गए।

मोबाइल दुकान के मालिक को चोरी की जानकारी रविवार की सुबह हुई, जिसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी जगन्नाथपुर पुलिस को दी। मोबाइल दुकान के मालिक प्रमोद ने बताया कि चोरों ने सबसे ज्यादा आईफोन चुराए हैं। चोर दुकान में रखे सभी आईफोन अपने साथ ले गए हैं, जिनकी कीमत करीब 25 लाख रुपये है। प्रमोद ने बताया कि कैश काउंटर पर 5 लाख रुपये रखे थे, जिसे चोर अपने साथ ले गये।

चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मामले की जानकारी मिलने के बाद जगन्नाथपुर थाना प्रभारी हरदेव प्रसाद मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी में कैद चोरों की तस्वीर अपने साथ ले गये। सीसीटीवी से मिले फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now