झारखंड वार्ता न्यूज
गढ़वा:- मझिआंव थाना क्षेत्र के बरडीहा गांव में दो युवकों के बीच मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें बरडीहा गांव के ही उमेश तिवारी के पुत्र प्रदीप तिवारी एवम सीताराम पासवान के पुत्र मोतीलाल पासवान का नाम शामिल है। दोनों घायलों को परिजनों के द्वारा रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां उपस्थित रेफरल अस्पताल चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर गोविंद प्रसाद सेठ के द्वारा दोनों घायलों को इलाज किया गया। जिसमें प्रदीप कुमार तिवारी को एक्सरे कराने हेतु गढ़वा सदर अस्पताल रेफर किया गया एवं मोतीलाल पासवान का रेफरल अस्पताल में इलाज किया गया है।

इस संबंध में घायल प्रदीप तिवारी ने बताया कि मैं मानवाधिकार एवं जन सूचना अधिकार संघ के प्रदेश संगठन प्रभारी एवं गर्वित मातृ भूमि का जिला ब्यूरो चीफ हूं। कुछ दिन पूर्व वार्ड सदस्य पति मोतीलाल पासवान मनरेगा द्वारा अपने जमीन में जेसीबी मशीन से दिन के लगभग 11 बजे तालाब का खुदाई करवा रहा था। इसी बीच तालाब निर्माण स्थल पर राजद के प्रखंड अध्यक्ष नवल किशोर यादव, प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय राम एवं थाना प्रभारी अवधेश कुमार यादव ने पहुंचकर जेसीबी को जप्त करते हुए प्राथमिक की दर्ज कराया। इसके पश्चात कुछ दिनों के बाद अन्य लोगों से मालूम चला कि मोतीलाल मेरे ऊपर हरिजन एक्ट केस करने वाला है। तो मैंने उसे टेलीफोन से पूछा तो उसने इनकार कर दिया। और आज मैं अपने घर के समीप गेहूं कटवा रहा था। इसी बीच मोतीलाल पासवान मेरे को पास बुलाकर गाली गलौज करते हुए बोला कि तुम न्यूज चला रहे हो। मेरे बाप को जेल जाने की नौबत है। मेरे मोबाइल को छीनकर सड़क पर पटक दिया और अपने बूट वाला जूता से पेट, पीठ एवं गर्दन पर वार कर घायल कर दिया।
