---Advertisement---

रांची: गोली मारकर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

On: December 2, 2025 8:22 AM
---Advertisement---

रांची: रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र के सीठियो में सोमवार देर शाम आपसी विवाद के दौरान एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 25 वर्षीय अरशद अंसारी के रूप में हुई है। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है और पुलिस देर रात तक आरोपियों की धर-पकड़ में जुटी रही।

अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला इलाका


जानकारी के मुताबिक, अरशद शाम को अपने घर के पास आग ताप रहा था। इसी दौरान बाइक सवार दो से तीन अज्ञात हथियारबंद लोग मौके पर पहुंचे और अरशद के सिर में गोली मारकर फरार हो गए। गोली लगने के बाद परिजन और आसपास के लोग घायल अरशद को अस्पताल लेकर भागे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिवार का दावा- जमीन विवाद से कोई लेना-देना नहीं


मृतक के भाई मोहम्मद जिलानी के अनुसार, अरशद पेंट-पुट्टी का काम करता था। स्थानीय निवासी इबरार, संजय कोहड़ा और तौसिफ नामक अपराधी इस हत्याकांड में शामिल हैं। उनका दावा है कि असल निशाना कोई और था, लेकिन गलती से अरशद की हत्या कर दी गई।

पहले भी मिली थी रंगदारी की धमकी


जिलानी ने बताया कि इबरार और संजय कोहड़ा जमीन खरीद-फरोख्त का काम करते हैं। वह स्वयं एक ठेकेदार के लिए काम करता है और आरोपियों ने उससे पहले भी रंगदारी मांगी थी। जान से मारने की धमकी मिलने के बाद उसने इसकी लिखित शिकायत धुर्वा थाना में की थी, लेकिन उस समय पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।

हत्या के बाद पुलिस सक्रिय, छापेमारी जारी


घटना के बाद पुलिस ने पूरे क्षेत्र में नाकेबंदी कर दी और मृतक के भाई द्वारा बताए गए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। देर रात तक पुलिस टीम कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी।

इस वारदात के बाद सीठियो और आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now