---Advertisement---

जमशेदपुर: मानगो में ट्रांसपोर्टर की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

On: January 19, 2025 4:08 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: जमशेदपुर के मानगो गुरुद्वारा बस्ती में घर में घुसकर ट्रांसपोर्टर संतोष सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. संतोष सिंह अपने घर के पास मनान गली के पास खड़े थे. इसी बीच अज्ञात अपराधी उनके पास आए और उनपर पर फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग देखते ही वह भाग कर एक घर में घुस गए. अपराधियों ने संतोष सिंह का पीछा किया और घर में घुसकर गोली मार दी. करीब तीन गोलियां उसके सीने में लगी. इससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से भाग निकले. सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.

आपको बता दें कि संतोष सिंह कांग्रेस से भी जुड़े रहे हैं. उनके बड़े भाई जितेंद्र सिंह जमशेदपुर पश्चिम से निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में चुनाव लड़ चुके है.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now