जमशेदपुर: जमशेदपुर के मानगो गुरुद्वारा बस्ती में घर में घुसकर ट्रांसपोर्टर संतोष सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. संतोष सिंह अपने घर के पास मनान गली के पास खड़े थे. इसी बीच अज्ञात अपराधी उनके पास आए और उनपर पर फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग देखते ही वह भाग कर एक घर में घुस गए. अपराधियों ने संतोष सिंह का पीछा किया और घर में घुसकर गोली मार दी. करीब तीन गोलियां उसके सीने में लगी. इससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से भाग निकले. सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.
