गुमला: जिले के बसिया प्रखंड के कोनबीर में स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम से चोरों ने 25 लाख रुपये की चोरी कर ली। चोरों ने गैस कटर मशीन से एटीएम मशीन को काटकर घटना को अंजाम दिया और फिर उसमें आग भी लगा दी। जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने पहले बसिया प्रखंड निवासी संजय चौधरी के मालवाहक ट्रक की चोरी की। इसके बाद उसी ट्रक का इस्तेमाल कर कोनबीर स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम पर पहुंचे। वहां उन्होंने एटीएम मशीन काटकर 25 लाख रुपये की चोरी कर ली। चोरी के बाद अपराधी उसी ट्रक से भाग निकले, लेकिन भागने के दौरान कामडारा प्रखंड के बाकूटोली मोड़ के पास ट्रक शॉर्ट सर्किट होने के कारण बंद हो गया। पकड़े जाने के डर से सभी अपराधी पैसे को ट्रक में ही छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक और चोरी की रकम को जब्त कर लिया है और अपराधियों की तलाश जारी है।