---Advertisement---

गुमला: एटीएम काटकर 25 लाख की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

On: September 1, 2024 11:23 AM
---Advertisement---

गुमला: जिले के बसिया प्रखंड के कोनबीर में स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम से चोरों ने 25 लाख रुपये की चोरी कर ली। चोरों ने गैस कटर मशीन से एटीएम मशीन को काटकर घटना को अंजाम दिया और फिर उसमें आग भी लगा दी। जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने पहले बसिया प्रखंड निवासी संजय चौधरी के मालवाहक ट्रक की चोरी की। इसके बाद उसी ट्रक का इस्तेमाल कर कोनबीर स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम पर पहुंचे। वहां उन्होंने एटीएम मशीन काटकर 25 लाख रुपये की चोरी कर ली। चोरी के बाद अपराधी उसी ट्रक से भाग निकले, लेकिन भागने के दौरान कामडारा प्रखंड के बाकूटोली मोड़ के पास ट्रक शॉर्ट सर्किट होने के कारण बंद हो गया। पकड़े जाने के डर से सभी अपराधी पैसे को ट्रक में ही छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक और चोरी की रकम को जब्त कर लिया है और अपराधियों की तलाश जारी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now