झारखंड वार्ता
नई दिल्ली:- संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले आरोपियों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस ने राजस्थान से आरोपियों के मोबाइल के जले हुए पार्ट्स बरामद किए हैं। घटना के दिन, मास्टरमाइंड ललित झा सभी आरोपियों के मोबाइल लेकर फरार हो गया था। उसने सभी मोबाइल को तोड़कर, उनमें आग लगा दी थी। मोबाइल फोन के जले हुए अवशेष के साथ आरोपियों के कपड़े, कुछ कागजात और जूते भी दिल्ली पुलिस ने बरामद किया है।
