---Advertisement---

दुमका: स्काॅर्पियो चालक हत्याकांड में पुलिस को मिली सफलता, 5 आरोपी गिरफ्तार

On: June 8, 2024 5:02 PM
---Advertisement---

दुमका: जरमुंडी थाना क्षेत्र में स्कॉर्पियो के साथ चालक का जला शव बरामदगी मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने जमीन विवाद को लेकर 22 मई की रात जरमुंडी थाना के चंदना गांव के समीप वारदात को अंजाम दिया था, जहां चालक (मोहन दास) की हत्या कर शव को स्कार्पियो समेत जला दिया था।

गिरफ्तार आरोपियों में मृतक के पड़ोस में रहने वाले तीन भाई अरविंद दास, पिंटू दास, राजेंद्र दास और गांव के युवक राजू दास और लूसीटॉड निवासी ललन दास शामिल हैं। वारदात में प्रयुक्त दो बाइक, एक देशी पिस्टल, एक कट्टा और पांच मोबाइल बरामद करते हुए सभी पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मृतक के चचेरे भाई भोला दास से आरोपी तीन भाईयों ने करीब दो कट्ठा जमीन ली थी। वे लोग जमीन पर काम कराने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन मोहन दास ने यह कहते हुए अड़ंगा लगा दिया कि अभी जमीन का बंटवारा नहीं हुआ है। बेची गई जमीन में उसका भी हिस्सा है, इस बात को लेकर आए दिन मोहन दास से आरोपियों की नोंकझोंक होती रहती थी। 22 मई को नोनीहाट में घात लगाकर बैठे पिंटू दास, राजेश दास, राजू दास और रेकी कर रहे अरविंद दास ने स्कॉर्पियो पर सवार मोहन दास पर गोली चला दी। इसके बाद साक्ष्य छुपाने के लिए स्कॉर्पियो में आग लगा दी। इससे स्कॉर्पियो और मोहन का शव जल कर राख हो गया।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now