मझिआंव (गढ़वा): स्थानीय थाना परिसर में थाना प्रभारी आकाश कुमार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र भर के सभी डीजे संचालकों के साथ गुरुवार की बैठक की गई। बैठक में सभी डीजे संचालकों को स्पष्ट रूप से हिदायत देते हुए थाना प्रभारी आकाश कुमार ने कहा कि किसी भी समुदाय के त्यौहार में डीजे बाजाए जाने की अनुमति नही दी जाएगी। मोहर्रम, दुर्गा पूजा, कर्मा, रामनवमी एवं अन्य त्योहारों के धार्मिक उत्सव के अवसर पर हाई कोर्ट के निर्देश के आलोक में डीजे बजाना पूरे प्रदेश में प्रतिबंधित किया गया है। कहा कि किसी भी हालत में डीजे नहीं बजाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि उक्त निर्देश का पालन नहीं करने वाले संचालकों के विरुद्ध शांति एवं व्यवस्था भंग करने के आरोप में डीजे साउंड को जब्त करते हुए कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से अपील कर कहा है कि अगर किसी भी त्यौहार के दौरान डीजे संचालकों द्वारा डीजे बाजाए जाने का काम किया जाता है तो इसके सूचना तुरंत थाना पुलिस को दें। कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में डीजे संचालक गुनगुन साउंड के प्रोपराइटर अविनाश कुमार, विकास कुमार मालाकार,रंजीत कुमार पासवान, सुरेंद्र शर्मा, गुप्तेश्वर माली, सूर्यमणि सिंह, अभिमन्यु सिंह, श्रवण रजक, अमाद अहमद खां, शेख नाजीर, सहित थाना क्षेत्र के नपं सहित ग्रामीण इलाके से डीजे संचालक मौजूद थे।