बिशुनपुरा (गढ़वा):- बिशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल सिंह के नेतृत्व में विशुनपुरा थाना समीप श्री वंशीधर नगर(नगर उंटारी), रमना- मंझिआंव मुख्य मार्ग पर विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने मार्ग से गुजर रहे मोटरसाइकिल, चारपहिया एवं बड़े वाहनों की डिक्की एवं गाड़ी के अंदर गहनता से जांच किया।
वहीं इस विषय पर थाना प्रभारी राहुल सिंह ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस हर छोटी बड़ी वाहनों की गहनता से जांच कर रही है। जिसमें कैश, अवैध हथियार, शराब एवं चुनाव से जुड़े हर पहलू पर पुलिस की विशेष नजर है। वहीं मौके पर थाना प्रभारी राहुल सिंह, जेएसआई मिनतुल्लाह खान एवं थाना के जवान मौजूद थे।