रमना (गढ़वा): प्रखंड मुख्यालय मानस मंदिर के समीप मंगलवार की रात्रि एक पिकअप गाड़ी के चोरी होने के बाद स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त गाड़ी को 24 घंटे के अंदर गया से बरामद कर लिया है.इसके पूर्व वाहन मालिक रमना निवासी त्रिवेणी लाल ने थाना में आवेदन देकर बताया कि मेरे घर के बाहर से पिकअप गाड़ी नंबर जे एच 14डी ए0258 अज्ञात लोगों के द्वारा चोरी कर ली गई है, जिसके आलोक में मामला दर्ज करते हुए इसे 24 घंटे के अंदर बिहार के गया से बरामद कर लिया है.
इस संबंध में रमना थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी ने बताया कि चोरी की गई गाड़ी को बरामद कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि इसमें संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.