ख़बर को शेयर करें।

संवाददाता  अमित दत्ता

बुंडू: रांची -टाटा राजमार्ग पर डोड़ेया मोड़ में बने चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान एक कार से नगद 1.90 लाख रुपए बरामद हुए. बरामद रुपए का मालिक बिहार के बक्सर जिले का बताया जाता है. पुलिस ने राशि को अपने कब्जे में कर अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र तमाड़ पुलिस डोड़ेया मोड़ में बने चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान आने -जाने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों को रोककर तलाशी ले रही थी. इसी क्रम में टाटा से रांची की ओर आ रही बोलरो (बीआर 44 आर 5395) को रोका गया. उसमें गहनता से जांच की गई. जांच के क्रम में एक झोले से नगदी मिला. इसमें 1.90 रुपए को पुलिस ने जब्त कर लिया. पूछताछ करने पर कार सवार युवक अमित कुमार ने बिहार के बक्सर जिले के गोलापुर का निवासी बताया. अमित कुमार ने पुलिस को बताया कि वे खरीददारी करने कोलकाता गए थे. किसी कारण से खरीददारी नहीं कर पाए इसलिए रुपए वापस बच गये।