बिशुनपुरा (गढ़वा): बिशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल सिंह द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाइकल सवार को हमेशा हेलमेट लगाकर मोटरसाइकिल चलाने का आग्रह किया गया। उन्होंने बताया कि आप बीते दिन समाचार के माध्यम से देखते हैं कि मोटरसाइकिल सवार का दुर्घटना हो गया और हेलमेट नहीं लगाने के कारण उसके सिर में गंभीर चोट आ गई और वह घायल हो गया या उसकी मृत्यु हो गई। वहीं उन्होंने मोटरसाइकिल सवारों को हमेशा सीट के अनुकूल दो सवारी बैठकर सवारी करने को कहा तथा हेलमेट लगाकर चलने का सलाह भी दिया।
उन्होंने बताया कि चार पहिया वाहन पर हमेशा सीट बेल्ट का उपयोग, दो पहिया वाहन पर हमेशा हेलमेट का उपयोग, शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने तथा ट्रैफिक नियमों का प्रयोग करने की जानकारी भी दी। वहीं उन्होंने ऑटो(टेंपो), जिप में सीट के अनुसार सवारी करने का अपील किया। उन्होंने बताया की पुलिस के द्वारा लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। फिर भी लोग इसकी अनदेखा करके बिना हेलमेट लगाए मोटरसाइकिल चलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। जिसके चलते बीते दिनों में कई बड़ी दुर्घटनाएं हुई हैं जिसमें लोगों के जान माल की क्षति भी हुई है। वहीं उन्होंने बताया कि नाबालिक बच्चों को वाहन न चलाने दें। क्योंकि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष ज़्यादा दुर्घटनाएं देखी गई हैं।