ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जुबली पार्क से चोरी की स्कूटी और फोन की छिनतई मामले का पुलिस ने कुछ ही घंटे में उद्वभेदन कर दो अपराधियों को धर दबोचा। जिन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जिनके पास से सफेद रंग की बिना प्लेट वाली स्कूटी जेएच0एसबीयू 8638 और ओप्पो फोन जब्त की गयी है।चोरी की गयी स्कूटी बिरसानगर से जब्त की गयी है।

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान बिरसानगर के ऋषी दलाई (19) और गौरव मुखी (19) के रूप में की गई है।

गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को बताया कि वे सिदगोड़ा एग्रिको सिग्नल से ऑटो सवार महिला से ओप्पो फोन की छिनतई की है।शहर के अन्य जगहों से भी छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया है।

इस मामले में 15 सितंबर को स्कूटी चोरी का मामला थाना में दर्ज करवाया गया था।वहीं सिदगोड़ा में महिला ने फोन छिनतई का मामला दर्ज करवाया था।