---Advertisement---

भारी बारिश के दौरान नदी-तालाब से रहें दूर : थाना प्रभारी

On: July 16, 2025 12:33 PM
---Advertisement---

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा(गढ़वा): बिशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल सिंह ने बिशुनपुरा क्षेत्र वासियों से अपील किया है कि अभी अत्यधिक बारिश होने के कारण नदी, तालाब, डोभा एवं नालों में पानी का जलस्तर बढ़ गया है। बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। कोई भी व्यक्ति नदी नालों में मछली पकड़ने, नहाने नहीं जाएं। अपने-अपने बच्चों पर विशेष ध्यान दें। वहीं उन्होंने जल जमाव क्षेत्र से दूरी बनाए रखने की बात कही। बारिश के समय पेड़ पौधों के पास नही रहें। आकाशीय बिजली से बचें और ठहरने हेतु सुरक्षित स्थानों का प्रयोग करें।

वहीं उन्होंने थाना क्षेत्र वासियों से अपील किया है कि ग्रामीण रोड के किनारे या मुख्य सड़क पर जो भी बैल बकरी बांधे हैं। सभी लोग अपना बैल बकरी मवेशी हटा लेंगे। क्योंकि इससे रोड पर अतिक्रमण हो रहा है और राजगीरों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। वहीं मवेशी बांधने से रोड गंदी रहती है। रोड पर आने जाने वाले व्यक्तियों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है तथा दुर्घटना होने की पूर्ण संभावना रहती है तथा दुर्घटना होने पर लोगों की जान भी जा सकती है। यदि आपकी लापरवाही के कारण दुर्घटना होता है तो उसके जिम्मेदार आप भी हो सकते हैं एवं कानूनी कार्यवाई के भागीदार आप भी होंगे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now