---Advertisement---

रांची के डीपी ज्वेलर्स लूटकांड में पुलिस को सफलता, 8 लुटेरे गिरफ्तार, जेवरात और हथियार बरामद

On: July 9, 2024 4:58 PM
---Advertisement---

Ranchi: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के बिरसा चौक के स्थित डीपी ज्वेलर्स में बीते 28 जून को लूट की घटना हुई थी. एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए इस घटना में शामिल आठ अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में विकास कुमार, शशि भूषण, विवेक कुमार, पंकज कुमार, अभिरंजन कुमार, मुकेश कुमार, सूरज कुमार और रितेश वर्मा शामिल हैं. ये सभी अपराधी पलामू जिले के रहने वाले हैं.

वहीं लूटे हुए जेवरातों में से एक बैग जेवरात भी पुंदाग स्थित एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट से बरामद किए गए हैं. उस अपार्टमेंट में पुलिस की टीम रविवार की सुबह पहुंची थी. अपार्टमेंट के फ्लैट में एक कमरे में बैग को अन्य सामान के साथ छिपा कर रखा गया था, ताकि किसी को शक ना हो. इसके अलावा पुलिस ने अपराधियों के पास से 5 हथियार भी बरामद किया है. एसएसपी ने मंगलवार की देर शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now