---Advertisement---

बिशुनपुरा में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, त्योहार में हुड़दंगियों पर होगी कड़ी नजर

On: October 8, 2024 2:35 PM
---Advertisement---

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा(गढ़वा): बिशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल सिंह के तत्वावधान में बिशुनपुरा थाना के सभी पुलिस कर्मियों के साथ पुलिस ने दुर्गा पूजा त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च थाना परिसर से चलकर ब्लॉक मोड़, लाल चौक, ग्रामीण बैंक मोड़, शंकर मोड़ मेन बाजार होते हुए गांधी चौक, लाल बच्चा पेट्रोल पंप जाकर पुनः पुरानी बाजार होते हुए विष्णु मंदिर पोखरा चौक से मेन रोड होते हुए थाना लौट गई।

हीं इस सम्बंध में थाना प्रभारी राहुल सिंह ने बताया कि दुर्गा पूजा के समय कुछ मनचले लोग भीड़ भाड़ का फायदा उठाकर छेड़खानी करने, चोरी करने, शराब पीकर ट्रिपल लोडिंग स्पीड मोटरसाईकल चलाना, शराब पीकर चौक चौराहे पर हल्ला करना और जुआ खेलने का काम करते हैं। जिस पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। वहीं इस सम्बन्धित संलिप्त पाए जाने वाले लोगों पर पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई किया जाएगा। वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्गा पूजा त्योहार को लेकर पुलिस सजग है।

किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर थाना प्रभारी राहुल सिंह के मोबाईल नम्बर 6388600257 तथा 112 टोल फ्री नंबर डायल कर शिकायत कर सकते हैं। जिस पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई किया जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now