भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से पुलिस महकमे को शर्मसार करने वाली चौंकाने वाली घटना सामने आई है। राज्य पुलिस मुख्यालय (PHQ) में पदस्थ महिला डीएसपी कल्पना रघुवंशी पर अपनी ही करीबी सहेली के घर से दो लाख रुपए नकद और एक मोबाइल फोन चोरी करने का आरोप लगा है। CCTV फुटेज सामने आने के बाद जहांगीराबाद थाना पुलिस ने अधिकारी के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है।
सूत्रों के अनुसार, पीड़िता प्रमिला तिवारी गल्ला मंडी, जहांगीराबाद क्षेत्र में रहती हैं और एक इंश्योरेंस कंपनी में कार्यरत हैं। डीएसपी कल्पना रघुवंशी उनकी नजदीकी दोस्त बताई जा रही हैं और अक्सर उनके घर आना-जाना होता था।
कैसे हुआ खुलासा?
रिपोर्ट के मुताबिक, 24 सितंबर को प्रमिला और उनकी बेटी घर पर ही थीं। प्रमिला नहाने के लिए अंदर गईं और घर का गेट खुला रह गया। इसी दौरान किसी ने कमरे में रखे बैग से 2 लाख रुपए और मोबाइल फोन गायब कर दिया। यह रकम उनकी बेटी निक्की की स्कूल फीस के लिए घर में रखी गई थी।
शंका होने पर प्रमिला ने CCTV फुटेज खंगाला तो उनके होश उड़ गए। फुटेज में डीएसपी कल्पना रघुवंशी को घर में प्रवेश करते और कुछ देर बाद हाथ में नोटों की गड्डी लेकर बाहर निकलते हुए देखा गया।
पुलिस कार्रवाई और FIR
CCTV सामने आने के बाद प्रमिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने डीएसपी के खिलाफ चोरी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। मामला उजागर होते ही महिला अधिकारी ने चोरी हुआ मोबाइल फोन तो लौटा दिया, लेकिन नकद राशि अभी तक वापस नहीं की है।
अंडरग्राउंड हुई DSP
एफआईआर दर्ज होने के बाद से डीएसपी कल्पना रघुवंशी फरार बताई जा रही हैं। पुलिस की विशेष टीमें उनकी तलाश में जुटी हैं। हालांकि, पुलिस अधिकारी इस मामले पर सार्वजनिक रूप से टिप्पणी करने से बच रहे हैं।
महकमे में हड़कंप
उच्च पद पर तैनात महिला अधिकारी पर चोरी का आरोप लगने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। विभागीय कार्रवाई की भी चर्चा तेज है। मामले ने ईमानदारी और विश्वास की बुनियाद पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस बनी चोर: महिला DSP ने सहेली के घर से उड़ाए 2 लाख और मोबाइल, FIR के बाद फरार













