---Advertisement---

बेंगलुरु भगदड़ मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, RCB के मार्केटिंग हेड निखिल सोसले एयरपोर्ट से गिरफ्तार; 3 अन्य भी हिरासत में

On: June 6, 2025 4:22 AM
---Advertisement---

Bengaluru Stampede: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ के मामले में बेंगलुरु पुलिस ने आरसीबी के मार्केटिंग प्रमुख निखिल सोसले को बेंगलुरु एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। वो मुंबई भागने की कोशिश कर रहा था। निखिल से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि बेंगलुरु में RCB की जीत के बाद हुई व‍िक्ट्री परेड से पहले हुई भगदड़ में और अव्यवस्था में उनकी भूमिका कितनी गंभीर थी। इस घटना में 11 लोगों की जान चली गई थी और 33 घायल हुए थे।

साथ ही विक्ट्री सेलिब्रेशन के आयोजक डीएनए एंटरटेनमेंट नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के तीन कर्मचारियों किरण, सुमंत और सुनील मैथ्यू को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। बता दें कि भगदड़ के संबंध में FIR दर्ज की गई है। इसमें आरसीबी, इवेंट ऑर्गनाइजेशन कंपनी और कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (केएससीए) को आरोपी बनाया गया है। केएससीए सचिव और कोषाध्यक्ष के फरार होने की खबर है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now