ख़बर को शेयर करें।

रांची: पॉलिसी अड्डा बीमा एवं फाइनेंस कंपनी रांची हेड ऑफिस में 6 अगस्त दिन बुधवार, को अपना सातवां वर्षगांठ धूमधाम से मनाया।


इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर रांची नगर निगम के निवर्तमान उप महापौर संजीव विजयवर्गीय ने केक काटकर वर्षगांठ मनाया। पॉलिसी अड्डा के वर्षगांठ के शुभ अवसर पर विजयवर्गीय जी ने कंपनी के निदेशक गौरव जयसवाल, अनुभव (सन्नी) एवं समस्त पॉलिसी अड्डा परिवार को शुभकामनायें देते हुए कहा कि पॉलिसी अड्डा अपनी अच्छी सेवा के वजह से लगातार अपने आस-पास के राज्यों में अपना पांव पसार रहा है। और अपने कार्यों से ग्राहकों को लाभान्वित कर रहा है।


निदेशक गौरव जयसवाल एवं अनुभव (सन्नी) ने खुशी जताते हुए कहा कि हमारी बीमा संस्थान को इन सात वर्षों के सफर में ग्राहकों का भरपुर योगदान मिला है जिसके वजह से हमारी कंपनी झारखण्ड में 5 शाखायें (रामगढ़, हजारीबाग, धनबाद, जमशेदपुर एवं गिरीडीह) और बिहार में 2 शाखायें (बिहारशरीफ एवं पटना) के साथ सम्पूर्ण बिहार-झारखण्ड में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है।


पॉलिसी अड्डा में सभी प्रकार की बीमा सुविधा उपलब्ध है जिससे ग्राहक जुडकर लाभान्वित हो सकते हैं।

इस अवसर पर विजय शंकर साहा, विक्रम, अमर, मोनिका, अंजली, खुशबू, कमलेश एवं समस्त पॉलिसी अड्डा परिवार उपस्थित था।