रांची: दुर्गा पूजा को लेकर राजधानी रांची में प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। इसी क्रम में रांची जोन के आईजी मनोज कौशिक ने वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की।
बैठक में सीनियर एसपी राकेश रंजन, सिटी एसपी पारस राणा, ग्रामीण एसपी प्रवीन पुष्कर सहित शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के डीएसपी मौजूद रहे। इस दौरान पूजा पंडालों की सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, महिला सुरक्षा और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग जैसे अहम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
आईजी मनोज कौशिक ने बताया कि हमारा मुख्य फोकस शांति व्यवस्था बनाए रखने पर है। संवेदनशील इलाकों की पहचान कर ली गई है और वहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। सुरक्षा में ड्रोन और सीसीटीवी की मदद ली जाएगी। दो कंपनी केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के साथ ही 5000 से अधिक पुलिस बल की तैनाती की गई है।
प्रशासन ने कहा कि पूजा आयोजकों के साथ समन्वय बैठक कर उन्हें गाइडलाइन से अवगत कराया जाएगा। पंडालों के पास अस्थायी कंट्रोल रूम और क्विक रिस्पॉन्स टीम भी तैनात रहेगी। प्रशासन का लक्ष्य इस बार दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न कराना है।
रांची में दुर्गा पूजा को लेकर सुरक्षा सख्त, 5000 से अधिक जवानों की तैनाती

