सिल्ली:- विश्व योग दिवस से लोगो को जोड़ने के लिए ब्रह्म मुहूर्त को सिल्ली धर्मशाला योग संस्थान के तरफ से प्रभात फेरी ग्राम विकास हाई स्कूल से थाना तक भव्य प्रभात फेरी निकाला गया । जिसमे महिला, बच्चे, युवा बुजुर्गो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया तथा लोगों तक योग का संदेश फैलाया गया। कृष्ण कुमार ने कहा कि
नियमित रूप से योग करने पर मानव का शारीरिक व मानसिक रोगों का जड़मूल से निवारण हो जाता है। उन्होंने इस अमूल्य योग विद्या का निःशुल्क दीक्षा प्राप्त करने के लिए व पूरे दुनिया में भारत के गौरव बढाने के लिए 21 जून को योग महोत्सव पर सभी के शामिल होने का आह्वान किया।