---Advertisement---

सीएम हेमंत सोरेन से प्रदीप यादव की मुलाकात, गोड्डा में चल रहे अडानी विरोधी आंदोलन पर हुई चर्चा

On: April 8, 2025 2:05 AM
---Advertisement---

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोमवार (7 अप्रैल 2025) को उनके आवासीय कार्यालय में पोड़ैयाहाट से झामुमो विधायक प्रदीप यादव ने औपचारिक मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच गोड्डा जिले में चल रहे जन आंदोलन को लेकर गंभीर चर्चा हुई।


सूत्रों के अनुसार, यह मुलाकात गोड्डा में अडानी पावर प्लांट के खिलाफ स्थानीय युवाओं द्वारा चलाए जा रहे रोजगार-आधारित आंदोलन के मद्देनज़र हुई। प्रदीप यादव ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि गोड्डा के लोगों को प्लांट में रोजगार देने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि क्षेत्र में बढ़ रही बेरोजगारी और असंतोष को कम किया जा सके।


गौरतलब है कि बीते कुछ सप्ताहों से गोड्डा में स्थानीय युवाओं द्वारा अडानी ग्रुप के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है। युवाओं की मांग है कि जिले के निवासियों को प्राथमिकता के आधार पर नौकरी दी जाए। आंदोलन के तेज़ होते स्वरूप को देखते हुए यह मुलाकात अहम मानी जा रही है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी इस विषय पर गंभीरता दिखाते हुए आश्वासन दिया कि राज्य सरकार स्थानीय हितों की अनदेखी नहीं होने देगी और इस मामले को प्राथमिकता के आधार पर देखा जाएगा। राजनीतिक हलकों में इस मुलाकात को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं, क्योंकि प्रदीप यादव पहले भी अडानी परियोजना को लेकर सरकार से असहमति जताते रहे हैं। अब देखना यह होगा कि इस बातचीत के बाद ज़मीनी स्तर पर क्या ठोस परिणाम निकलते हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now