Thursday, July 3, 2025
ख़बर को शेयर करें।

पूर्वी सिंहभूम में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ, कारीगरों और शिल्पकारों को मिलेगा लाभ

ख़बर को शेयर करें।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का आज पूर्वी सिंहभूम जिले में शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सिदगोड़ा स्थित बिरसा मुंडा टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय और सूचना और प्रसारण मंत्रालय श्री एल मुरुगन,माननीय मंत्री श्री बन्ना गुप्ता स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण तथा आपदा प्रबंधन विभाग, माननीय सांसद श्री विद्युत वरण महतो, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती बारी मुर्मू, डिविजनल कमिश्नर श्री मनोज कुमार, निदेशक उद्योग श्री अरवा राजकमल आदि शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत में सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया। जिसके पश्चात अंतिम व्यक्ति तक विकास का प्रकाश पहुंचाने के उदेश्य से मंचासिन सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई।

कारीगरों को कौशल प्रशिक्षण, टूल किट, ऋण और पहचान पत्र दिया जाएगा

उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार ने अपने स्वागत भाषण में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल सभी गणमान्य अतिथियों, पदाधिकारिओं, मीडिया बंधुओं, कारीगरों समेत अन्य सभी उपस्थित लोगों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह योजना पारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों को आर्थिक सहायता और उन्नत उपकरण प्रदान करने के लिए शुरू की जा रही है। योजना के लाभों की व्याख्या करते हुए उन्होंने कहा कि योजना के तहत लाभार्थियों को आधारभूत कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। योजना के अंतर्गत चलने वाले प्रशिक्षण के दौरान उन्हें 500 रुपये प्रति दिन का स्टाइपेंड दिया जायेगा। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद, उन्हें 15,000 रुपये का टूल किट दिया जाएगा। इसके अलावा, उन्हें पहले चरण में 1 लाख रुपये का ऋण और दूसरे चरण में 2 लाख रुपये तक का ऋण 5 प्रतिशत ब्याज दर से दिया जायेगा। यह ऋण कोलेटरल फ्री ऋण के रूप में दिया जाएगा। साथ ही पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और पहचान पत्र उपलब्ध कराये जायेंगे। योजना के अंतर्गत 18 पारंपरिक विधाओं में कार्य करने वाले कारीगर और शिल्पकार सम्मिलित है जिसमे कारपेंटर, नाव बनाने वाले, अस्त्र बनाने वाले, लोहार, ताला बनाने वाले, हथोडा और टूल किट बनाने वाले,सुनार,कुम्हार,मूर्तिकार, मोची,राजमिस्त्री,डालिया, चटाई, झाड़ू बनाने वाले, गुडिया और खिलौना बनाने वाले, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी, मछली का जाल बनाने वाले । उन्होंने कहा कि जिस तरह पूर्वी सिंहभूम PMFME योजना अंतर्गत कार्य करने में राष्टीय स्तर पर अव्वल नंबर पर रहा है उसी तरह विश्वकर्मा योजना के तहत श्रेष्ठ कार्य करने का प्रयास किया जायेगा।

प्रधानमंत्री के अभिभाषण में कहा गया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना कारीगरों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाएगी

निदेशक उद्योग श्री अरवा राजकमल ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के बारे में बताते हुए कहा कि योजना के तहत कारीगरों को मुफ्त ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके उपरांत विश्वकर्मा आईडी कार्ड प्रदान किया जाएगा। पहली ट्रेनिंग बेसिक ट्रेनिंग रहेगी जिसके दौरान 5 से 7 दिन का प्रशिक्षण दिया जायेगा। बेसिक ट्रेनिंग के उपरांत लाभुक 1 लाख रुपए तक का ऋण प्राप्त करने के योग्य रहेंगे। उसके उपरांत दूसरी ट्रेनिंग एडवांस्ड ट्रेनिंग रहेगी जिसके दौरान 15 दिन/120 घंटे का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस एडवांस्ड ट्रेंनिंग के उपरांत लाभुक 2 लाख रुपए तक का ऋण प्राप्त करने के योग्य होगा। योजना के तहत कारीगरों के उत्पादों को देशभर में विक्रय हेतु सहायता भी प्रदान की जाएगी।

डिविजनल कमिश्नर श्री मनोज कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत कारीगरों को प्रशिक्षण के दौरान स्टाइपेंड दिया जाना कारीगरों के लिए अत्यंत हितकारी है। इस योजना के द्वारा प्रत्येक हाथ को काम मिलेगा।

केंद्रीय राज्य मंत्री श्री एल मुरुगन, स्वास्थ मंत्री श्री बन्ना गुप्ता और माननीय सांसद श्री विद्युत वरण महतो समेत अन्य गणमान्य थे उपस्थित

कार्यक्रम में माननीय सांसद श्री विद्युत वरण महतो ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा के सम्मान में शुरू की जा रही प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना एक ऐतिहासिक योजना है। यह योजना भारत के पारंपरिक शिल्प और कारीगरों को नई पहचान दिलाएगी।

माननीय मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना पूर्वी सिंहभूम जिले के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है।

उन्होंने कहा कि जिस तरह मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना व फूलो झानों योजना के अंतर्गत राज्य स्तर में उन्नत कार्य किया गया है उसी तरह इस योजना के तहत भी श्रेष्ठ कार्य कर जिले के पारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों को विकास की नई ऊंचाईयों तक ले जाने में कार्य किया जायेगा।

माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री श्री एल मुरुगन ने कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना पारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों के लिए एक वरदान है। यह योजना उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने और उनके कौशल को बढ़ाने में मदद करेगी। योजना के तहत 18 तरह के कामगारों को शामिल किया गया है जिसमे लोहार, कुम्हार, राज मिस्त्री, धोबी, फूलों का काम करने वाले, मछली का जाल बुनने वाले, ताला-चाबी बनाने वाले, मूर्तिकार आदि को लाभ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कामगारों के लिए सरकार ने इस योजना के तहत पांच साल (FY24-28) की अवधि के लिए 13,000 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है जिसमे 18 तरह के कामगारों को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि डिजिटल ट्रांजेक्शन में हमारा देश नंबर एक स्थान पर रहा है, इसी दिशा में कार्य करते हुए विश्वकर्मा योजना के तहत कारीगरों को हर महीने अधिकतम 100 ट्रांजेक्शन के लिए हर ट्रांजेक्शन पर 1 रुपये प्रोत्साहन स्वरूप दिया जाएगा। सभी उत्पाद को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ब्रांडिंग, पैकेजिंग, मार्केटिंग उपलब्ध कराया जाएगा जिससे कि विक्रय क्षमता का अधिकतम विस्तार हो सके।

नई दिल्ली से प्रसारित लाइव कार्यक्रम को उपस्थित गणमान्यों, पदाधिकारीयों, कर्मियों और सभी कारीगरों द्वारा ध्यानपूर्वक देखा गया। यह लाइव प्रसारण नई दिल्ली के द्वारका स्थित इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर से किया जा रहा था। जिसमे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ किया गय। इसके साथ साथ प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना पोर्टल, 18 कस्टमाइज्ड डिजिटल टिकट और टूलकिट ई–बुक का भी उद्घाटन किया गया। माननीय प्रधानमंत्री के अभिभाषण में कारीगरों के लिए हितकारी, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के बारे में विस्तृत रूप बताया गया जिसको सुनकर सभी अभिभूत हुए।

कार्यक्रम के अंत में उप विकास आयुक्त द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर आभार व्यक्त किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम श्री पीयूष सिन्हा ने अपना धन्यवाद ज्ञापन देते हुए आए सभी गणमान्य अतिथियों, पदाधिकारिओं, मीडिया बंधुओं, कारीगरों और कर्मियों का धन्यवाद दिया गया।

कार्यक्रम से पूर्व सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा बिरसा मुंडा टाउन हॉल परिसर में वृक्षारोपण किया गया तथा परिसर में लगाए गए विभिन्न स्टॉल का भी अवलोकन किया गया। इन स्थलों में जिले भर के कारीगरों द्वारा उनके कारीगरी की प्रदर्शनी की गई। प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के हस्तशिल्प और कलाकृतियां प्रदर्शित की गईं। तथा कार्यक्रम के समापन के पश्चात प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का सकुशल शुभारंभ किए जाने पर उपस्थित गणमान्य अतिथियों द्वारा आकाश में बैलून उड़ाकर हर्ष व्यक्त किया गया꫰

Video thumbnail
बंशीधर नगर ब्रेकिंग: बोलेरो गाड़ी में अचानक लगी आग, मची अफरा-तफरी | ड्राइवर ने ऐसे बचाई सभी की जान!
02:16
Video thumbnail
Jharkhand News: कचरा उठाव गाड़ी को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना!
01:04
Video thumbnail
गढ़वा SDM संजय पांडेय की अपील; सांप काटे तो झाड़-फूंक नहीं, सीधे अस्पताल जाएं!
01:23
Video thumbnail
3 जुलाई को गढ़वा आएंगे नितिन गडकरी, गढ़देवी की धरती पर भाजपा की तैयारी पूरी..!
04:25
Video thumbnail
उत्तराखंड बादल फटा तबाही,8-9 मजदूर लापता, राहत बचाव जारी, चार धाम यात्रा रुकी,सीएम धामी ने जताया दुख
01:23
Video thumbnail
कांटा लगा से मशहूर हुई अभिनेत्री से शेफाली जरीवाला का निधन
00:55
Video thumbnail
पलामू में लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा की हुंकार, टाइगर जयराम के नारों से गूंज उठा पलामू प्रमंडल
03:28
Video thumbnail
मनरेगा लाभुको ने कहा बीपीओ पर पैसा लेने का आरोप बेबुनियाद
03:39
Video thumbnail
ईरान इजरायल जंग में कूदा अमेरिका, 6 बमबर्षक विमानों से न्यूक्लियर साइट्सों पर हमला, 30 टन बम गिराया
01:02
Video thumbnail
योग दिवस पर पतंजलि योगपीठ का योग महोत्सव,रोगों को भगाने के लिए एक से बढ़कर एक अचूक योग प्रदर्शित
04:22

Related Articles

पलामू में पारिवारिक विवाद ने ली जानलेवा मोड़, पति ने पत्नी की तांगी से कर दी हत्या

झारखंड वार्ता न्यूजपलामू :-- जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर पंचायत के महुआरी...

‘रक्षक बन बैठा भक्षक’, बदायूं में किडनैप की गई किशोरी को बरामद कर दारोगा ने थाने में किया रेप

बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं में पुलिस के खिलाफ गंभीर आरोप लगे हैं। कादरचौक थाने में एक दारोगा ने अपह्रत किशोरी...

भाजपा मान चुकी है बिहार विधानसभा चुनाव जीतना कठिन है : सुधीर कुमार पप्पू

जमशेदपुर: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समझ चुके हैं कि...
- Advertisement -

Latest Articles

पलामू में पारिवारिक विवाद ने ली जानलेवा मोड़, पति ने पत्नी की तांगी से कर दी हत्या

झारखंड वार्ता न्यूजपलामू :-- जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर पंचायत के महुआरी...

‘रक्षक बन बैठा भक्षक’, बदायूं में किडनैप की गई किशोरी को बरामद कर दारोगा ने थाने में किया रेप

बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं में पुलिस के खिलाफ गंभीर आरोप लगे हैं। कादरचौक थाने में एक दारोगा ने अपह्रत किशोरी...

भाजपा मान चुकी है बिहार विधानसभा चुनाव जीतना कठिन है : सुधीर कुमार पप्पू

जमशेदपुर: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समझ चुके हैं कि...

झारखंड:सपा प्रदेश महासचिव शुभम सिन्हा ने सुप्रीमो अखिलेश यादव का मनाया 52 वां जन्मदिन

जमशेदपुर:सपा प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता युवजन सभा के शुभम सिन्हा ने सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव का मनाया 52 वां जन्मदिन मनाया।2 जुलाई 2025, जमशेदपुर...

जमशेदपुर:बिजली विभाग के जीएम से मिले पूर्व भाजपाई विकास,समस्याओं से कराया अवगत

बालीगुमा पावर ग्रिड से अब तक सीधे नहीं जोड़ा गया कुंवरबस्ती सब स्टेशन को सोमवार को लगभग तीन घंटे थी बिजली बाधित...