जमशेदपुर: प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन (पीएसएफ )का वार्षिक सम्मान समारोह जो पहलगाम के मृतकों और सिंदूर की लाज रखने वाले देश के शौर्य भारतीय सेना को समर्पित रहा।
प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन का सम्मान समारोह माइकल जॉन प्रेक्षागृह में आयोजित हुआ।लौह पुरुष रतन टाटा,पहलगाम के मृतकों और सिंदूर की लाज रखने वाले देश के शौर्य भारतीय सेना के नाम सम्मान समारोह समर्पित रहा।
संकल्प,सेवा, सहयोग, समर्पण से ओतप्रोत सामाजिक संस्था प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन का सम्मान समारोह महज एक कार्यक्रम नहीं बल्कि हजारों लोगों की भावनाओं और उनके संकल्पों को प्रदर्शित करने का एक माध्यम था.
20 वर्ष से भी ज्यादा समय से पूरे कोल्हान में सामाजिक सेवा की एक अलग रेखा खिंचने वाले टीम पीएसएफ ने यह सम्मान समारोह देश में औद्योगिक क्रांति को मजबूती प्रदान करने वाले लौह पुरुष रतन टाटा, पहलगाम की घटना में मारे गये लोगों और सिंदूर की लाज रखने वाले देश के शौर्य भारतीय सेना के नाम समर्पित किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक पूर्णिमा साहू, एसएसपी कौशल किशोर, आईएएस स्मिता नागेसिया व जेबीसी की चेयरमैन रुचि नरेंद्रन, स्पेशल मजिस्ट्रेट मृत्युंजय कुमार सचिव नलिनी राममूर्ति, समाजसेवी डोलन डे, आस्तिक महतो, आरके मिशन से रंजीत महाराज, पीएसएफ के चेयरमैन पुलक कुमार सेनगुप्ता समेत अन्य अतिथियों से मंच सुशोभित हुआ. वहीं विभिन्न सामाजिक संगठन, सहयोगी संस्थाएं, 80 से ज्यादा पत्रकारों, वॉलेंटियर समेत 300 से ज्यादा लोगों को सम्मानित किया गया
श्रद्धांजलि से कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ पहलगाम घटना में मारे गए लोगों और ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए देश के वीर जवानों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर और श्रद्धांजलि देकर किया गया. तत्पश्चात अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की. कार्यक्रम का संचालन पीएसएफ के निदेशक अरिजीत सरकार और पत्रकार अंतरा बोस ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी ने दिया.
स्वागत और व्यवस्था से प्रभावित हुए अतिथि-आगंतुक.
टीम पीएसएफ ने हर एक अतिथि के स्वागत के लिए विशेष व्यवस्था की थी.झारखंडी संस्कृति और परंपरा से ढोल नगाड़े की थाप पर छऊ नृत्य से अतिथियों को तिलक लगाकर कर और आरती उतारते हुए पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया.
समारोह स्थल पर सुरक्षा दृष्टिकोण से सुनियोजित पार्किंग, फास्ट एड सेंटर, एम्बुलेंस, असेंबली प्वाइंट को चिन्हित करते हुए किसी भी आपातकालीन स्थिति में एकत्रित होने के लिए सारी व्यवस्था की गई थी. कार्यक्रम स्थल पर स्वच्छता का संदेश का बखूबी पालन किया गया.
निदेशक ने रखी अपनी बात-
टीम पीएसएफ के निदेशक अरिजीत सरकार ने संक्षेप में प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किस तरह उनकी टीम शहर से लेकर सुदूरवर्ती गांव तक निरंतर 24 क्षेत्र में कार्य कर रही है. उन्होंने कार्यक्रम की परिकल्पना और उसे देश के नाम समर्पित करने की वजह को भी सभी सामने रखा. सभी ने उनकी भावनाओं की सराहना की.
इन्हें मिला सम्मान
सेवा समर्पण सम्मान – सालों भर टीम पीएसएफ के साथ रक्तदान शिविर लगाने वाले 80 से अधिक संस्थाओं को इस सम्मान से सम्मानित किया गया. इसमें कॉरपोरेट घराना तथा बड़े संस्थाओं में टाटा वर्कर्स यूनियन, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन, जुस्को वर्कर्स यूनियन, टाटा स्टील ब्लू स्कोप स्टील, उदगम, नरेंद्र मोदी फैंस क्लब, श्री शनि देव भक्त मंडली ट्रस्ट, टाटा स्टील फाउंडेशन (अर्बन सर्विसेज ) अर्पण शामिल है.
सालों भर सबसे बड़े फूड अभियान को मजबूती प्रदान करने वाले 12 सामाजिक कार्य कर्ताओं को सेवा समर्पण सम्मान.
सामाजिक कार्य में कुछ अलग करने वाले 12 विभुतियों को सेवा समर्पण सम्मान.
टीम पीएसएफ के 8 शतकवीर रक्तदाता, 75 बार से अधिक रक्तदान करने वाले 6 रक्तदाता को सेवा समर्पण सम्मान.
पहली बार झारखंड के जमशेदपुर से कोलकाता जाकर एसडीपी रक्तदान करने वाले 10 रक्तवीरों को सेवा समर्पण सम्मान.
जमशेदपुर के प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर (दोनों टीम को) के पदाधिकारियों के साथ साथ,पहली बार किसी एक मंच पर कोल्हान के 80 से अधिक पत्रकारों एवं छायाकारों को सेवा समर्पण सम्मान.
लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड टीम पीएसएफ ने लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड में स्वर्गीय देवव्रत राॅय ( मरणोपरांत ) जमशेदपुर ब्लड सेंटर के वरीय चिकित्सक डॉक्टर लव बहादुर सिंह, समाजसेवी अमरप्रीत सिंह खनुजा उर्फ काले सिंह ( सेवाव्रत सम्मान )
सेवा गौरव सम्मान – आयोजन में 40 से अधिक अतिथियों को टीम पीएसएफ सेवा गौरव सम्मान से नवाजा गया.
सहयोगी मित्र सम्मान – सम्मान समारोह में अपने प्रतिभाओं को पेश करने वाले 40 वॉलेंटियर को सहयोगी मित्र सम्मान से सम्मानित किया गया.
आनलाईन इज्जत घर का हुआ उदघाटन
प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन की पहल पर टाटा ब्लू स्कोप स्टील के सीएसआर के तहत, हाता हल्दीपोखर स्थित उर्दू बालिका उच्च विद्यालय में नवनिर्मित इज्जत घर यानी शौचालय का उदघाटन विद्यायक पूर्णिमा साहू, जिला के एसएसपी किशोर कौशल समेत अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से ऑनलाइन के माध्यम से किया.
जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष के प्रयास से रामकृष्ण मिशन स्टूडेंट्स होम साकची में पढ़ रहे 150 बच्चों एवं अंत्योदया स्लम एरिया के 20, इंडो डेनिस टुल रुम के 15, सबर एवं आदिवासी बच्चों को स्कूल बैग एवं वाटर वोटल प्रदान किया गया.
इस मौके पर टीम ने कहा कि टीम स्पिरिट के साथ एक छोटा सा प्रयास था. ताकि आप सभी को किसी एक मंच पर सम्मान प्रदान कर सके.क्यूं की आप सभी मानव रुपी धरती के भगवान है।
बहुत बहुत आभार और धन्यवाद- आप सभी निरंतर अपना प्यार, सहयोग और आशीर्वाद बनाए रखियेगा।