ख़बर को शेयर करें।

Donald Trump: अमेरिका में संविधान संशोधन की तैयारी हो रही है और अगर यह संशोधन मंजूर हुआ तो फिर अमेरिका में राष्ट्रपति का कार्यकाल तीन बार का हो जाएगा। अभी यह दो बार है। इस संविधान संशोधन का फायदा मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मिल सकता है। ट्रंप का यह दूसरा कार्यकाल है और मौजूदा कानून के तहत अब वे तीसरी बार राष्ट्रपति नहीं बन सकेंगे, लेकिन अगर संविधान संशोधन हो जाता है तो ट्रंप का तीसरी बार भी राष्ट्रपति बनने का रास्ता साफ हो जाएगा।

अमेरिका की सत्ताधारी रिपब्लिकन पार्टी के एक सांसद ने अमेरिकी कांग्रेस में एक संयुक्त सदन प्रस्ताव पेश किया है, जिसके तहत अमेरिकी संविधान में संशोधन की मांग की गई है। संशोधन के तहत अमेरिका के राष्ट्रपति का कार्यकाल तीन बार का हो सकेगा। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से यह प्रस्ताव पेश किया गया है। प्रस्ताव पेश करते हुए सांसद एंडी ओगल्स ने कहा कि ‘इस संशोधन के बाद राष्ट्रपति ट्रंप तीसरी बार भी राष्ट्रपति बन सकेंगे और देश को एक मजबूत नेतृत्व सुनिश्चित हो सकेगा, जिसकी हमारे देश को बहुत जरूरत है।’

अमेरिकी संविधान का 22वां संशोधन किसी भी राष्ट्रपति को तीसरे कार्यकाल से रोकता है। तो अगर ट्रंप तीसरी बार दावेदारी करना चाहते हैं तो सबसे पहले उन्हें इस संशोधन को हटाना होगा पर ये करना बिल्कुल भी आसान नहीं है। इसके लिए उन्हें न सिर्फ कांग्रेस बल्कि राज्यों का भी समर्थन चाहिए होगा। अब ये कुछ ऐसी चीज़ है जिसे करना ट्रंप के लिए वाकई मुश्किल है और ये सभी राष्ट्रपतियों पर लागू है, भले वो 2 बार लगातार प्रेसिडेंट रहे हों या अलग-अलग कार्यकाल में 2 बार रहे हों।