---Advertisement---

पलामू में बाबा बागेश्वर धाम के दरबार का आयोजन स्थल बदलने की तैयारी, हाई कोर्ट में सात दिसंबर को होगी मामले की सुनवाई

On: November 30, 2023 5:41 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

पलामू / डेस्क :– बाबा बागेश्वर के पलामू में प्रस्तावित कार्यक्रम के मामले हाई कोर्ट में सुनवाई अब सात दिसंबर को होगी. आयोजन की अनुमति को लेकर श्री हनुमंत कथा आयोजन समिति हाई कोर्ट गई थी. गुरुवार को हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. हाई कोर्ट ने आयोजन समिति को संशोधित याचिका दायर करने की मंजूरी दी.बाबा बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का पलामू में 10 से 12 दिसंबर तक कार्यक्रम आयोजित होना है. अनुमति रद्द होने से पहले ही आयोजन समिति हाई कोर्ट गई थी. बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम को लेकर पलामू जिला प्रशासन ने अनुमति को रद्द कर दिया था. उनके कार्यक्रम के संयोजक मेदिनीनगर के प्रथम मेयर अरुणा शंकर हैं. श्री हनुमंत कथा आयोजन समिति बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम का आयोजन कर रही है.

बाबा बागेश्वर धाम का कार्यक्रम पलामू के मेदिनीनगर के खनवा में अमानत नदी के तट पर होना है. लेकिन जिला जिला प्रशासन ने पर्यावरण समेत कई बिंदुओं को लेकर आपत्ति दर्ज करवाई थी और अनुमति को रद्द कर दिया था. आयोजन समिति अब बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम स्थल को बदलने की तैयारी कर रही है. बाबा बागेश्वर का कार्यक्रम स्थल खंडवा से बदलकर चैनपुर थाना क्षेत्र के ओड़नार में किया जा रहा है. इस संबंध में स्थानीय जनप्रतिनिधि और जमीन के रैयतों ने एक पत्र भी सदर एसडीएम को भेजा है. कार्यक्रम को लेकर ओड़नार की पंचायत समिति सदस्य सुमन कुमारी एवं अन्य ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त एक पत्र दिया है, जिसमें करीब 250 एकड़ जमीन उपलब्ध करवाने की बात कही गई है.

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now