शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :– प्रदेश में हेमंत सोरेन की सरकार ठग गठबंधन एंव भ्रष्टाचार की सरकार है। चुनाव के समय यही हेमंत सोरेन थे, जिन्होंने पांच लाख युवाओं को 1932 खतियान के आधार पर नौकरी देने और नौकरी नहीं मिलने तक बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन सत्ता में काबिज होने के बाद सारे वादे भुल गए। उक्त बातें श्री बंशीधर नगर अधौरा मोड़ स्थित डाक बंगला परिसर में भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी बुथ कार्यकर्ता को अभिनंदन सह संकल्प सभा को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह प्रतिपक्ष के नेता अमर बाउरी ने कही।

कार्यक्रम में पहुंचने से पूर्व प्रतिपक्ष नेता अमर बाउरी का भाजपा नेताओ ने हनुमान चौक पर स्वागत किया। स्वागत के बाद प्रतिपक्ष नेता ने डा राम मनोहर लोहिया के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम स्थल पर प्रतिपक्ष नेता ने श्याम प्रसाद मुखर्जी तथा पंडित दिन दयाल के तसबीर पर पुष्पांजलि अर्पित किया तथा दीप प्रज्ज्वलित किया।
उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन ने कहा था कि सत्ता में आते ही पारा शिक्षक, एंव अनुबंध कर्मियों को स्थायी करेंगे लेकिन पांच साल बीतने को है लेकिन अब तक नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में देश की जनता ने तीसरी बार नरेंद्र मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाने का कार्य किया है।
उन्होंने कहा की जिस तरह लोकसभा क्षेत्र में पलामू के सभी छ विधानसभा में भाजपा की जीत हुई है उसी तरह आने वाले विधानसभा में जीत दर्ज कराना है। उन्होंने उपस्थित बुथ अध्यक्ष तथा सदस्यो का ऊर्जा बढ़ाते हुए संकल्प के साथ आगामी विधानसभा में लग जाने की अपील किया।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने गरीब लोगों को पीएम आवास, शौचालय, गैस कनेक्शन, एंव पांच किलो प्रति व्यक्ति को चावल देकर उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाने का कार्य किया।लेकिन वर्तमान सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर लोगो को ठगने का काम कर रहा है।
उन्होंने वर्तमान सरकार के कार्यशैली पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस सरकार ने न तो बेरोजगारों को रोजगार दिया और न ही किसानों का ऋण माफ किया। उन्होंने कहा कि पाकुड़ की घटना की निंदा करते हुए कहा कि संताल परगना में एस पी टी एक्ट लागू रहने के बावजूद आदिवासी विस्थापित हो रहें हैं और हेमंत सोरेन अपने को आदिवासी का हिमायती की बात करते हैं और घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की तरह तुष्टीकरण की राजनीति झारखंड में भी चल रही है। एक साजिश के तहत पश्चिम बंगाल से सटे संताल परगना क्षेत्र को मुर्शिदाबाद बनाने की तैयारी चल रही है। संताल की बदल रही डेमोग्राफी से आदिवासी समाज और हिंदुओं के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है।
हालांकि, सत्ता पक्ष के नेता और मुख्यमंत्री चुप्पी साधे बैठे हैं। यह साजिश को यहां की जनता और भाजपा बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि अब आदिवासी भी चालाकी समझ चुके हैं। बाउरी ने कहा कि हेमंत सोरेन जेल से बाहर निकलते ही उनको सत्ता सुख सताने लगा।

हेमंत सरकार मुस्लिमों को तरहीज दे रही,इसे उखाड़ कर बंगाल भेजने की जरूरत : भानू प्रताप शाही
अभिनंदन विजय संकल्प सभा में स्थानीय विधायक सह कार्यक्रम के पलामू प्रभारी भानु प्रताप शाही ने कहा कि बुथ के अध्यक्ष, सचिव और सभी कार्यकर्ता ने जमकर मेहनत की है। इसलिए यह संकल्प सभा का अयोजन किया गया है। उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा की मोदी जी सत्ता प्राप्ति न हो इसके लिए इंडी एलायंस ने लोगों के बीच भ्रम पैदा किया। उन्होंने कहा की इस बार झारखण्ड में भी आगामी चुनाव में इस तुष्टिकरण करने वाली सरकार को उखाड़ कर बंगाल भेज देना है।
उन्होंने कहा की जो बालू भाजपा के सरकार में 500 रुपए में मिलता था अब वही बालू इस तुष्टिकरण की सरकार में 5000 रुपए में मिल रहा है। उन्होंने कहा की अनुबंध कर्मियों के साथ भी इस सरकार ने धोखा दिया है। उन्होंने कहा की जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार आयेगी तब स्कुली बच्चो का ड्रेस कोड हरा हटाकर उसे बदल देंगे। ये सरकार मुस्लिमो को तरहीज दे रही।

हेमंत सरकार में नक्सलियों और गैर कानूनी धंधा बढ़ने लगी है : बीड़ी राम
पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने सभी बूथ स्तर के अध्यक्ष, सचिव का अभिनंदन करते हुए कहा की आपकी मेहनत का फल है की इस बार भी हम जीत कर आए और केंद्र में मोदी जी की सरकार बनी है। उन्होने कहा की राज्य सरकार ने सबके साथ छलावा किया है। इस बार हम सभी संकल्प ले की आगामी विधानसभा में भाजपा को फूल बहुमत के साथ राज्य में बिठाएंगे। उन्होंने कहा की अगर सरकार नही बनी तो फिर से अराजकता का माहौल हो जाएगा। राज्य में एक बार फिर से नक्सलियों और गैर कानूनी धंधा बढ़ने लगी है।

सरकार में ब्लॉक और थाना में हर चीज में कमीशन फिक्स : आलोक चौरसिया
डाल्टनगंज के विधायक आलोक चौरसिया ने कहा की आप बूथ पर कदम जमाकर खड़े है तभी उसका फल है की आज मोदी जी तीसरी बार केंद्र में आए हैं। उन्होंने कहा की इस सरकार में जनता की बातें सुनी नही जा रही। उन्होंने कहा की हर चीज में कमीशन फिक्स है। उन्होंने कहा की जब आप ब्लॉक और थाना जाते होगें तो डरते होंगे की न जानें कौन अधिकारी या बिचौलिया पैसे मांग ले।
