झारखंड वार्ता
महुआडांड़ (लातेहार):- प्रखंड अंतर्गत दिन गुरुवार को महुआडांड़ हिन्दू महासभा के अध्यक्ष मनोज जायसवाल के नेतृत्व में हिन्दू महासभा के द्वारा रामपुर नदी छठ घाट की सफाई जेसीबी मशीन के द्वारा कराई गई। छठ महापर्व लोक आस्था का पर्व माना जाता है। सफाई का खास ध्यान दिया जाता है। किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए सारी व्यवस्था की जा रही है। कितने लोग छठ कर रहे हैं इसका अंदाजा तो नहीं है, हालांकि हिन्दू महासभा के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने बताया कि इस बार पार्किंग की भी व्यवस्था की जाएगी। वहीं चार दिवसीय छठ पर्व पूरे धूम-धाम के साथ मनाया जाएगा। इस सफाई कार्यक्रम में हिन्दू महासभा के अध्यक्ष मनोज जायसवाल, उपाध्यक्ष शंभु प्रसाद, महामंत्री भानु प्रसाद, बजरंग दल के पलामू प्रमंडल के विभाग संयोजक सुरज साहू, संदीप कुमार, अजय प्रसाद, आनंद नाथ शाह, प्रशांत सिंह, राकेश कुमार, संदीप प्रसाद, उज्ज्वल धनुष, रामप्रवेश गुप्ता, राजेश ठाकुर, उज्जवल साहू, पंकज दास बाबू, विकास कुमार, सुरज गुप्ता, सत्यम कुमार आदि समेत हिन्दू महासभा के पदाधिकारीगण एवं सदस्य गण ने पूरे तन-मन के साथ सफाई किया।

