---Advertisement---

गढ़वा: बालू चोरी में लिप्त तीन युवकों पर की गई निरोधात्मक कार्रवाई

On: November 13, 2025 8:33 PM
---Advertisement---

गढ़वा: बीते बुधवार की देर रात अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) संजय कुमार के क्षेत्र भ्रमण के दौरान बालू चोरी में संलिप्त तीन युवकों को पकड़ा गया। ये युवक एसडीएम की लोकेशन की मुखबिरी कर रहे थे।

पकड़े गए युवकों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उन्हें संगठित बालू चोर गिरोह की ओर से हर रात मुखबिरी के बदले पैसा दिया जाता था।

कचहरी रोड स्थित मंगल भवन के पास खड़ी एक इंडिगो कार से दो युवक पवन कुमार और सूरज ठाकुर पकड़े गए। तलाशी में कंबल, टिफिन, सिगरेट आदि सामग्री मिलने से पुष्टि हुई कि वे लोग रातभर वहीं रहकर रेकी करते थे।

पवन कुमार ने स्वीकार किया कि वह मनीष पांडे नामक बालू तस्कर के लिए काम करता है, जबकि सूरज ठाकुर ने बताया कि वह गढ़वा में अपने मामा, जो एक प्रतिष्ठित अधिवक्ता हैं, के पास रहता है। दोनों ने स्वीकार किया कि वे बालू चोरों को एसडीएम की गतिविधियों की सूचना देते थे।

सूचना के बावजूद जब आधे घंटे तक थाना पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, तो एसडीएम ने अभिभावकों की मौजूदगी में लिखित अंडरटेकन लेकर दोनों को छोड़ने का निर्णय लिया। बाद में पुलिस दल और परिजन मौके पर पहुंच गए, जहां सभी की उपस्थिति में अंडरटेकन लेकर दोनों युवकों को छोड़ दिया गया, इस शर्त पर कि वे भविष्य में ऐसी गतिविधि में शामिल नहीं होंगे और बीएनएसएस की धारा 126 के तहत नोटिस मिलने पर न्यायालय में अपना पक्ष रखेंगे।

इसके अलावा विपिन कुमार, पिता जितेंद्र दुबे, को फरठिया स्थित लेमनग्रास होटल के पास स्कॉर्पियो में रेकी करते हुए देखा गया। वह मौके से भाग गया, किंतु अगले दिन अपने पिता के साथ उपस्थित होकर लिखित माफीनामा व अंडरटेकन प्रस्तुत किया। उसे इस शर्त पर छोड़ा गया कि वह सप्ताह में एक दिन अनुमंडल कार्यालय में उपस्थिति दर्ज कराएगा।

एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि इस मुखबिरी में कुछ स्थानीय पत्रकारों की संलिप्तता की भी सूचना मिली है, जिसकी जांच की जा रही है।

इसी क्रम में उन्होंने मझिआंव के बूढ़ीखाड़-खरसोता इलाके में बांकी और कोयल नदी के बालू प्रवण क्षेत्रों में देर रात औचक छापेमारी की। हालांकि संभवतः सूचना लीक होने के कारण बालू चोर भाग खड़े हुए, जिससे कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now