अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बुलावे पर न्यूयॉर्क पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, वैश्विक स्तर के इन नेताओं से होगी मुलाकात।

Estimated read time 1 min read
Spread the love

दिल्ली :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क पहुंच चुके हैं. जानकारी के मुताबिक भारतीय समय के अनुसार रात 10 बजे के करीब उनके विमान ने न्यूयॉर्क में लैंड किया। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के आमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 4 दिवसीय अमेरिका की यात्रा पर पहुंच गए हैं. उनके दौरे की शुरुआत 21 जून को सुबह न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के हेडक्वार्टर में विश्व योग दिवस समारोह से होगी.

वे न्यूयॉर्क में कुछ बड़े नेताओं से मुलाकात भी करेंगे. मुलाकात की लिस्ट में 24 लोगों के नाम हैं. इनमें साहित्यकार, अर्थशास्त्री, आर्टिस्ट, वैज्ञानिक, स्कॉलर्स, उद्यमी, डॉक्टर और विद्वान शामिल हैं. इनके अलावा पीएम मोदी टेस्ला कंपनी (Tesla) के को-फाउंडर एलन मस्क (Elon Musk), एस्ट्रोफिजिस्ट नील डीग्रास टाइसन (Neil deGrasse Tyson), ग्रैमी अवार्ड विनर भारतीय-अमेरिकी गायक फाल्गुनी शाह (Falguni Shah) समेत कई अन्य लोगों के साथ बैठक भी करेंगे.

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी कार्यक्रम (PM Narendra Modi US Visit 2023) के मुताबिक पीएम मोदी 21 जून को वाशिंगटन डीसी में ‘स्केलिंग फॉर फ्यूचर’ पर आधारित एक कार्यक्रम में शिरकत भी करेंगे. उनकी बुधवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ एक निजी मुलाकात होने की भी संभावना है. अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी का औपचारिक स्वागत 22 जून को व्हाइट हाउस में किया जाएगा. इस स्वागत समारोह के बाद दोनों नेताओं के बीच प्रतिनिधित्व स्तर की द्विपक्षीय बैठक होंगी. वे इस बैठक के बाद यूएस कांग्रेस के संयुक्त सत्र को भी संबोधित भी करेंगे.