ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता

नई दिल्ली:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के पहले नेता बन गए हैं जिनके यूट्यूब पर दो करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं। उनके चैनल पर अपलोड विडियोज को अब तक 450 करोड़ बार देखा गया है। ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सनारो, 64 लाख सब्सक्राइबर्स के साथ दूसरे नंबर पर हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के 7.89 सब्सक्राइबर्स हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सब्सक्राइबर्स संख्या और वीडियो दृश्य, दोनों के मामले में वैश्विक नेताओं को काफी पीछे छोड़ दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने 2007 में अपना यू-ट्यूब चैनल शुरू किया था। तब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे।