धनबाद में प्रधानमंत्री की हुंकार; कांग्रेस और जेएमएम पर जमकर साधा निशाना कहा- मोदी की गारंटी है, जिसने आपका पैसा लूटा, उसे पैसे वापस करना पड़ेगा
धनबाद :– सिंदरी उर्वरक फैक्ट्री का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी धनबाद के बरवाअड्डा पहुंचे. यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कांग्रेस और जेएमएम पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिसने भी आपका पैसा लूटा है, उसे जेल जाना पड़ेगा यह मोदी की गारंटी है. कहा कि पूरे देश में नारा लग रहा है कि अब की बार 400 पार. यह नारा इसलिए लग रहा है क्योंकि पूरे देश को यह पता है कि जो देश के लिए गारंटी की बात कह रहा है, वह बात पूरी हो रही है. क्योंकि मोदी की गारंटी पूरी हो रही है इसीलिए पूरे देश में नारा लगा रहा है कि अबकी बार 400 पार.
- Advertisement -