ख़बर को शेयर करें।

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :– स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर की ओर से सोमवार को सेवा कार्य अभियान चलाया गया। इस दौरान विद्यालय के कक्षा नवम एवं दशम के भैया बहनों ने सावन माह के चौथे सोमवारी के अवसर पर ऐतिहासिक राजा पहाड़ी शिव मंदिर परिसर में समर्पित भाव से सेवा का कार्य किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविकांत पाठक के नेतृत्व में चलाए गए सेवा कर अभियान के तहत बच्चों ने मंदिर परिसर के चारों लगे कूड़े,करकट, पॉलिथीन,घास आदि की साफ सफाई कर झाड़ू लगाकर मंदिर परिसर को जगमगा दिया। साथ में बच्चो के साथ विद्यालय के आचार्यों ने भी सहयोग किया। बच्चों ने कहा कि को मन को स्वच्छ रखने का सर्वोत्तम उपाय सेवा करना है। 

मौके पर प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने सभी बच्चों को सफाई के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही सफाई के लिए श्रमदान की महत्ता के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हर एक व्यकि को स्वच्छता पर ध्यान देने की जरूरत है। सभी को बिना किसी शर्म के श्रमदान करना चाहिए। उन्होंने बच्चों से कहा कि विद्यालय के अलावे अपने घर, मोहल्ले व आसपास के मंदिरों की साफ-सफाई के लिए जागरूक करें। कार्य स्थल पर भी हर व्यक्ति को साफ-सफाई पर ध्यान देने की जरूरत है। बच्चों द्वारा किए गए इस तरह के प्रयास से न सिर्फ बच्चे स्वच्छता के प्रति जागरूक हुए बल्कि उन्होंने लोगों को भी स्वच्छ एवं स्वस्थ रहने की प्रेरणा दी। मौके पर विद्यालय के आचार्य सुधीर प्रसाद श्रीवास्तव, नीरज कुमार सिंह, अविनाश कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।