ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता

बिहार:- प्रदेश में आए दिन ऐसे मामले सामने आते हैं, जिससे की शराबबंदी कानून पर सवाल उठते रहते हैं। प्रदेश में सभी अधिकारी और सरकारी कर्मचारी सार्वजनिक तौर पर शराब का सेवन नहीं करने की शपथ ले चुकें हैं। इसी बीच कानून को ताक पर रख कर सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षक सहित पांच लोग, स्कूल परिसर में ही जाम छलकाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए हैं।

पूरा मामला बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल का है। सोमवार को स्कूल परिसर में ही प्रिंसिपल, शिक्षक और तीन अन्य लोग शराब का सेवन कर रहे थे। चखने के लिए मुर्गे का इंतजाम था। इसकी सूचना किसी अज्ञात ने उत्पाद विभाग को दे दिया, मौके पर पहुंची उत्पाद विभाग की टीम ने स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मौके से महुआ से बनी शराब भी बरामद की गई है।