दुमका : जिला में अनुसूचित जनजाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय कडहलबिल की छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने की शिकायत और हॉस्टल में शराब पीने सहित अन्य शिकायत के बाद जिला कल्याण पदाधिकारी संजय कच्छप ने प्राचार्य शैलजानंद झा, रात्रि प्रहरी शिवपूजन, शिक्षक पंकज गुलशन को आरोपी बनाते हुए इन सभी पर प्राथमिकी की।
शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने प्राचार्य और रात्रि प्रहरी को गिरफ्तार किया गया। डीसी ए दोड्डे के निर्देश पर प्रशिक्षु आईएएस प्रांजल ढांढा और कार्यपालक दंडाधिकारी सुप्रिया एक्का ने जांच की थी। जांच में छात्राओं से मिली शिकायत की पुष्टि हुई।