---Advertisement---

गढ़वा में खुला प्रिज्म सीमेंट का झारखंड में पहला ऑफ़िस,पढ़ें पूरी ख़बर

On: October 13, 2024 10:08 AM
---Advertisement---

रोहित रंजन

रमना (गढ़वा):– प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड अब अपना कदम झारखंड में रखने जा रहा है झारखंड राज्य के गढ़वा जिले में प्रिज्म सीमेंट का पहला कार्यालय रमना गुलहरी बांध के समीप पूजा पाठ कर विदवत रूप से खुला.इस अवसर पर पर विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद सी.एन.एफ.व एस.पी.अंकित एंटरप्राइजेज के प्रोराइटर मनोज कुमार गुप्ता ने अपने कार्यालय का शुभारम्भ के अवसर बताया की प्रिज्म सीमेंट बहुत ज़ल्द अब आपके शहर आपके गाँव में आपके नज़दीकी दुकान पर उपलब्ध होगा.कहा कि यह झारखंड राज्य में पहला ऑफ़िस है इसके साथ ही साथ कंपनी धीरे धीरे पूरे राज्य में अपना विस्तार करेगी,उन्होंने बताया की यह कंपनी भले ही झारखंड राज्य के लिए नयी हो पर यह 1996 से ही उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश बिहार आदि राज्य में अपनी सेवा दे रही है.

कहा की प्रिज्म सीमेंट की अभी यहाँ पेपर बैग उपलब्ध होगा जो प्रिज्म चैंपियन,प्रिज्म चैंपियन पल्स,प्रिज्म चैंपियन ड्युराटेक और प्रिज्म ऑल वेदर होगा.जिस से लोगो को अपनी आवश्यकता के अनुसार उन्हें सीमेंट चुनने में मदद मिलेगी.कहा की आजकल आम तौर पर देखा जाता है की घर और छत में सीलन आम समस्या हो गई है.

इसके दो करण है एक तो किस सीमेंट का उपयोग करे इसकी जानकारी नहीं होती दूसरा रेशियो क्या रखा जाए. इसके लिए प्रिज्म सीमेंट के द्वारा नए मकान तथा पुराने बने हुए मकान जिसमे कोई भी समस्या आ रही हो ऐसे लोगो को इंजीनियर और एक्सपर्ट की सलाह कंपनी के द्वारा निःशुल्क देने की बात कही.कहा कि समय समय पर उनके द्वारा साइट विजिट भी किया जाएगा।

जो की पूर्णत निःशुल्क होगा जिस से आमलोगों की मेहनत की गाड़ी कमाई सही जगह खर्च हो.जिससे राज्य में अपना परचम लहरा सके.कंपनी ने झारखंड राज्य के लिए स्टेट हेड वरुण कुमार उपाध्याय, रिजनल मैनेजर संजीव कुमार सिंह, ब्रांच मैनेजर सतीश चंद पांडेय,सेल्स ऑफ़िसर डी के राय सहित लोग उपस्थित थे।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन पर टिकट एजेंसी पर अवैध वसूली का आरोप,यात्रियों ने किया हंगामा, स्टेशन में की लिखित शिकायत

श्री बंशीधर नगर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: वाहन चेकिंग में पान मसाला लोड तीन वाहन जब्त, दस्तावेज जांच हेतु भेजे गए

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अच्छे संस्कार से ही बनेगा सशक्त भारत – आनंद प्रकाश

एमके इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने केककाट कर धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, विद्यार्थियों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

ब्रेकिंग : केतार में कर्मा पूजा पर पंडा नदी में बड़ा हादसा: स्नान के दौरान दो नाबालिग लड़कियों की मौत, तीन सुरक्षित

श्री बंशीधर नगर में स्थानांतरित इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह को भावपूर्ण विदाई, जितेंद्र कुमार आजाद का हुआ स्वागत