ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता

मझिआंव (गढ़वा):- आरएसएस एवं विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से अयोध्या से लाये गए श्रीराम कलश का मझिआंव में भव्य स्वागत किया गया। राधाकृष्ण मंदिर के बाल पुजारी श्री श्री 108 श्री बाबा केशवनारायण दास के निर्देशन में मझिआंव में शोभायात्रा निकाली गई।शोभायात्रा राधाकृष्ण मंदिर से निकलकर बाजार पथ, बकोइया एवं आमर गांव होते मझिआंव एवं मेराल प्रखंड के सिवाना पर स्थित खजुरी पहुंचा, जहां पर गढ़वा के तरफ से आ रहे श्रीराम कलश का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान जय श्री राम,जय बजरंगबली के नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। इसके बाद श्रीराम कलश को लेकर श्रद्धालु आमर एवं बकोइया के देवी मंदिर, मझिआंव स्थित शिव मंदिर, दुर्गा मंदिर एवं काली मंदिर होते राधाकृष्ण मंदिर पहुंचा, जहां पर श्रीराम आरती के साथ शोभायात्रा का समापन किया गया।इस संबंध में हिन्दू जागरण मंच के जिला संरक्षक विवेक सोनी ने बताया कि आगामी 22 जनवरी 2024 को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में ऐतिहासिक नवनिर्मित भगवान श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की शूरुआत हो रही है। इसके लिए आरएसएस व विश्वहिंदू परिषद के सदस्य श्रीराम कलश के साथ मझिआंव प्रखंड के सभी गांव में मंदिरों एवं हिन्दू घरों में अक्षत, पुष्प देकर भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया जायेगा। शोभायात्रा में आरएसएस के खंड कार्यवाह उज्ज्वल कुमार, विहिप के सह संयोजक मिथलेश कुमार, दीपक माली, पवन कुमार, टुकु कमलापुरी, बंटी मालाकार, दयानिधि सोनी, सन्नी कुमार, करम कुमार, शिवनारायण कमलापुरी, राहुल कमलापुरी, बलबीर सिंह, मनु सिंह, नागेन्द्र सिंह, बिनय पाठक सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।