---Advertisement---

बीएसएम कॉलेज भवनाथपुर के प्रो. चंद्रभूषण चौबे बने नए प्राचार्य,मिली बधाइयां

On: May 31, 2025 2:21 PM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– बोकारो स्टील माइंस महाविद्यालय (बीएसएम) कॉलेज भवनाथपुर में शनिवार को शासी निकाय की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता महाविद्यालय अध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा ने की। बैठक में मुख्य रूप से महाविद्यालय के सचिव एवं पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही, प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद शुक्ला, शिक्षक प्रतिनिधि अरविंद प्रताप सिंह उर्फ सेंगर और शिक्षाविद हरिशरण रावत उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए सर्वसम्मति से प्रोफेसर चंद्रभूषण चौबे को महाविद्यालय का नया प्राचार्य नियुक्त किया गया। यह नियुक्ति प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद शुक्ला के सेवानिवृत्त होने के उपरांत की गई। श्री शुक्ला ने अपने कार्यकाल के दौरान महाविद्यालय में शैक्षणिक और प्रशासनिक क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान दिया, जिसकी सभी सदस्यों ने सराहना की।

शासी निकाय के अध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा ने जानकारी देते हुए कहा कि महाविद्यालय के सुचारु संचालन और शैक्षणिक गुणवत्ता बनाए रखने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने प्रो. चंद्रभूषण चौबे को बधाई देते हुए विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में महाविद्यालय नये आयाम स्थापित करेगा।

पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही ने राजेंद्र प्रसाद शुक्ला को उनके सेवाकाल के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उन्होंने महाविद्यालय को न केवल एक शिक्षण संस्था के रूप में बल्कि एक मूल्यनिष्ठ अकादमिक मंच के रूप में स्थापित किया। वहीं, उन्होंने प्रो. चौबे को शुभकामनाएं देते हुए उनके कार्यकाल में महाविद्यालय के और अधिक प्रगति की आशा जताई। इधर प्रो. चंद्रभूषण चौबे को प्राचार्य नियुक्त किए जाने पर उन्हें अनेक लोगों ने बधाइयाँ और शुभकामनाएँ दीं।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

गढ़वा:एसपी ने मासिक क्राइम बैठक में पिछले त्योहारों के शांतिपूर्वक संपन्न होने पर सराहा और विजयादशमी के लिए दिए निर्देश

नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन पर टिकट एजेंसी पर अवैध वसूली का आरोप,यात्रियों ने किया हंगामा, स्टेशन में की लिखित शिकायत

श्री बंशीधर नगर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: वाहन चेकिंग में पान मसाला लोड तीन वाहन जब्त, दस्तावेज जांच हेतु भेजे गए

गढ़वा में 18 बालू घाटों की ई-नीलामी शुरू, 8 सितंबर को प्री-बिड बैठक

झामुमो प्रखंड कार्यालय में विधायक अनंत प्रताप देव का मना 59वां जन्मदिन, दीर्घायु जीवन की कामना की

विधायक अनंत प्रताप देव ने सड़क दुर्घटना में मृतक के श्राद्ध कर्म हेतु किया आर्थिक सहयोग